जगदलपुर : जगदलपुर में मेयर पद की कुर्सी पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. बीजेपी के संजय पाण्डेय ने कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू को हरा दिया है. सुभाष वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी कुबेर देवांगन जीते. जबकि इंदिरा गांधी वार्ड से कांग्रेस के अब्दुल रशीद जीते. बालाजी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी हरीश पारेख ने जीत हासिल की है.
नगरीय निकाय चुनाव में मतगणना कार्य संपन्न हो गया है. बस्तर संभाग के एकमात्र नगरनिगम जगदलपुर में बीजेपी की सरकार बन गई है. बीजेपी के प्रत्याशी संजय पांण्डेय ने जीत दर्ज की है. जीत का आंकड़ा लभगभ 8000 वोटों का है. इसके अलावा शहर के 48 वार्डों में से 30 बीजेपी हो गए हैं.16 वार्डो में कांग्रेस काबिज हुई है. वहीं 2 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी चुनकर आए हैं. जीत के बाद भाजपाइयों में जश्न का माहौल है.बीजेपी प्रत्याशी संजय पांण्डेय ने कहा कि जीत के लिए बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रणाम है. मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेवसाय की सरकार का लाभ मिला है.
![Jagdalpur Municipal Corporation Polls](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/cg-bst-01-bjpjeet-avbb-cg10040_15022025130843_1502f_1739605123_469.jpg)
कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल और भूपेश बघेल के झूठे वादों का परिणाम है कि आज भारी बहुमतों से जीत दर्ज हुई है. पिछले 10 सालों में जितने भी भ्रष्टाचार के मामले उठाए हैं. उस सब में अडिग हैं. सरकार में आगे के बाद उन फाइलों को खोला जाएगा. कांग्रेस की सरकार ने पिछले 10 सालों में शहर के विकास कार्यो को रोका है. सफाई की समस्या बनी हुई है. तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य अधूरा है. इसके अलावा शहर के बड़े बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अधूरे हैं. इस सभी कार्यो को फोकस के साथ किया जाएगा- संजय पाण्डेय, निर्वाचित मेयर बीजेपी
मलकीत सिंह गैदू को बनाया गया बलि का बकरा : संजय पाण्डेय ने अपने कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी मलकीत सिंह को बलि का बकरा कहा था. इस सवाल पर संजय पाण्डेय ने कहा कि जिनसे भी पूछिये सभी कहेंगे कि मलकीत सिंह गैदु को बलि का बकरा बनाया गया. जब बीजेपी ने टिकट की घोषणा की ऐसे में कांग्रेस के बड़े नेता पीछे हट गए. ऐसे में दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष रहे और मलकीत सिंह गैदु महामंत्री रहे. ऐसे में किसी न किसी को बलि का बकरा बनना ही था. ऐसे में दोस्त ही काम आता है.
नगर पंचायत बस्तर में मतगणना के रिजल्ट भी आ गए हैं. 15 वार्डों में 8 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा, 6 वार्ड पर भाजपा पार्षद जीते हैं. वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस और बीजेपी में टाई हुआ हैं. दोनों प्रत्याशियों को152-152 वोट मिला.
नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट, 6 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर
निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा