रेवाड़ी:एक ओर देश जहां रंगों के त्योहार होली का पर्व मना रहा है, तो वहीं, हरियाणा से हत्या का मामला सामने आया है. जिला रेवाड़ी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव खून से लथपथ हालात में बरामद हुआ. दरअसल, युवक की डेड बॉडी ईंट-भट्टे पर स्थित कमरे से मिली है. बताया जा रहा है कि होलिका की रात को मृतक का झगड़ा उसके साथी कर्मचारी के साथ हुआ था. सोमवार सुबह युवक की शव बरामद हुआ. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बावल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
खून से लथपथ मिला शव: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम नंदी (22) था और वह यूपी के बांदा जिले का रहने वाला था. पिछले 2 माह से बावल के गांव रसियावास स्थित ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर रहा था. इसी ईंट-भट्टे पर काम करने वाले एक शख्स के साथ किसी बात को लेकर नंदी का झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि दोनों ने शराब पी हुई थी. सुबह नंदी का शव उसके कमरे से खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ है. मृतक के गले पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.