हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होली के दिन दिल दहला देने वाली वारदात, खून से लथपथ मिली युवक की लाश - youth Murder in Rewari - YOUTH MURDER IN REWARI

youth Murder in Rewari: रेवाड़ी में यूपी के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक ईंट-भट्टे पर काम करता था. पुलिस ने बताया आरोपी की पहचान हो चुकी है, जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

youth Murder in Rewari
youth Murder in Rewari

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 25, 2024, 6:51 PM IST

रेवाड़ी:एक ओर देश जहां रंगों के त्योहार होली का पर्व मना रहा है, तो वहीं, हरियाणा से हत्या का मामला सामने आया है. जिला रेवाड़ी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव खून से लथपथ हालात में बरामद हुआ. दरअसल, युवक की डेड बॉडी ईंट-भट्टे पर स्थित कमरे से मिली है. बताया जा रहा है कि होलिका की रात को मृतक का झगड़ा उसके साथी कर्मचारी के साथ हुआ था. सोमवार सुबह युवक की शव बरामद हुआ. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बावल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

खून से लथपथ मिला शव: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम नंदी (22) था और वह यूपी के बांदा जिले का रहने वाला था. पिछले 2 माह से बावल के गांव रसियावास स्थित ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर रहा था. इसी ईंट-भट्टे पर काम करने वाले एक शख्स के साथ किसी बात को लेकर नंदी का झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि दोनों ने शराब पी हुई थी. सुबह नंदी का शव उसके कमरे से खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ है. मृतक के गले पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि हत्या करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है. उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है. लेकिन अभी तक आरोपी फरार है. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में हत्याकांड का आरोपी 25 साल बाद गिरफ्तार, लिव-इन पार्टनर पर चाकू से हमला कर दिया था वारदात को अंजाम - Murder Accused Arrested In Rewari

ये भी पढ़ें:मर्डर के केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली - Youth Murder In Rohtak

ABOUT THE AUTHOR

...view details