चंडीगढ़: प्रांजल दहिया का भागा आले गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. महज एक हफ्ते भीतर इस गाने को तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना नव हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर 6 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया था. इस गाने को अभी तक 1 लाख 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 12 सौ से ज्यादा कमेंट लोगों ने इस गाने पर अभी तक किए हैं.
प्रांजल दहिया का नया हरियाणवी गाना: भागा आले गाने को अमनराज गिल और सुशीला ताखर ने गाया है. प्रांजल दहिया ने अमनराज गिल के साथ गाने में अभिनय किया. गाने के बोल अमनराज गिल ने लिखे हैं और म्यूजिक अमन राज गिल ने दिया है. 3 मिनट 9 सेकंड लंबे इस गाने में प्रांजल दहिया पत्नी और अमन राज पति के रूप में अभिनय कर रहे हैं.
लोगों को पसंद आ रहा 'भागा आले': अमन राज ने अपने दोस्तों के नाम लड़कियों के नाम से मोबाइल में सेव किए होते हैं. इस बात का प्रांजल दहिया को पता नहीं होता, वो समझती है कि उसका पति दिन-रात लड़कियों से बात करता है. इसी को लेकर प्रांजल नाराज रहती है. क्या सच में अमन राज प्रांजल को धोखा दे रहे हैं. या फिर अमन राज प्रांजल को चिढ़ाने के लिए कोई प्रैंक कर रहे हैं. ये जानने के लिए आपको पूरा गाना देखना पड़ेगा.
कौन हैं प्रांजल दहिया? प्रांजल दहिया हरियाणवी संगीत जगत की मशहूर अभिनेत्री और डांसर हैं. '52 गज का दामन' गाने से प्रांजल दहिया को फेम मिला था. प्रांजल वर्तमान में हरियाणवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली मॉडल हैं. उनके गाने '52 गज का दामन' को अभी तक 1.6 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी के साथ उनका ये गाना 100 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले भारतीय यूट्यूब वीडियो शामिल है. उनके 'जिप्सी' गाने ने भी सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया था. जिप्सी गाने को भी रिलीज होने के महज 10 महीने के भीतर यूट्यूब पर 291 मिलियन बार देखा गया था.