जींद:हरियाणा के जींद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि रघु नगर में बीती रात एक युवक की तेजधार हथियार तथा ईंटों से वार कर बेरहमी से हत्या की गई. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक की हत्या के पीछे क्या कारण रहे होंगे और आरोपी कौन थे. सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खून से लथपथ हालत में शव बरामद: गुरुद्वारा कॉलोनी रोहतक रोड निवासी अजयपाल (25) सोमवार को घर गया था. देर रात परिजनों की बात अजय से हुई तो उसने कहा कि वो दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद घर आ जाएगा. लेकिन अजयपाल रातभर घर नहीं लौटा. मंगलवार सुबह अजयपाल का शव खून से लथपथ सघु नगर में मुख्य मार्ग से हटकर प्लाट में बरामद हुआ.