हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में खून की होली, दोस्तों के साथ होली खेलने गए युवक की तेजधार हथियार से हत्या - youth murder in jind - YOUTH MURDER IN JIND

Youth Murder in Jind: जींद में तेजधार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की गई. परिजनों ने बताया कि अजयपाल ने होली मनाने के बाद घर आने की बात कही थी. लेकिन देर रात काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं आया. मंगलवार सुबह अजयपाल का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ.

Youth Murder in Jind
Youth Murder in Jind

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 26, 2024, 7:29 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि रघु नगर में बीती रात एक युवक की तेजधार हथियार तथा ईंटों से वार कर बेरहमी से हत्या की गई. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक की हत्या के पीछे क्या कारण रहे होंगे और आरोपी कौन थे. सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खून से लथपथ हालत में शव बरामद: गुरुद्वारा कॉलोनी रोहतक रोड निवासी अजयपाल (25) सोमवार को घर गया था. देर रात परिजनों की बात अजय से हुई तो उसने कहा कि वो दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद घर आ जाएगा. लेकिन अजयपाल रातभर घर नहीं लौटा. मंगलवार सुबह अजयपाल का शव खून से लथपथ सघु नगर में मुख्य मार्ग से हटकर प्लाट में बरामद हुआ.

पुलिस खंगाल रही मृतक की फोन डिटेल: जानकारी के मुताबिक, मृतक की गर्दन और चेहरे पर तेजधार हथियार तथा ईंट से वार करने के निशान मिले. मृतक की छाती पर ईंट रखी गई थी. घटना की सूचना पाकर डीएसपी जोगेंद्र सिंह अपनी टीम और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. टीमों ने मौके से हालातों का जायजा लिया. परिजनों ने बताया कि मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई मनजीत की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस मृतक की फोन डिटेल भी निकाल रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें:जींद में हादसों का 'मंगलवार', अगल-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, एक गंभीर - Road Accidents In Jind

ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़ में स्कूल बस एक्सीडेंट, ट्राला की टक्कर से कई स्कूली बच्चे और शिक्षक भी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details