भिवानी: हरियाणा के भिवानी में लूट के प्रयास का मामला सामने आया है. मंगलवार सुबह 2 नकाबपोश बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर कर्मचारी को लूटने की कोशिश की. बदमाशों को लगा कि कर्मचारी के बैग में काफी कैश भरा हुआ है. जब ये बदमाश बैग छीनने लगे तो कर्मचारी ने उन्हें धक्का दे दिया. कर्मचारी बचने के लिए पीछे हुआ. तभी बदमाश देसी पिस्टल दिखाकर उसके पीछे भागने लगे. मौके पर लोगों की भीड़ देखकर बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
सुबह-सुबह लूट का प्रयास: भिवानी के हालु बाजार के पोस्ट ऑफिस कार्यालय के कर्मचारी मनजीत ने बताया कि "वे सुबह करीब साढ़े 8 बजे कार्यालय में आए. तब दो बाइक सवार उनके सामने आए. जिनमें एक ने हेल्मेट लगाया था और दूसरे ने रुमाल से चेहरे को बांधा था. बाइक रोककर उनकी तरफ पिस्तौल कर बैग छीनने का प्रयास किया. लेकिन वे दोनों युवकों को धक्का देकर भाग गए. दोनों आरोपियों को पहले कभी नहीं देखा था और उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है".
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस: इस मामले में भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि शहर में दिनदहाड़े किसी कर्मचारी से लूट की घटना निंदनीय है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में हत्यारा बना नाबालिग, पिता ने कहा- "पढ़ ले बेटा", तो गुस्से में लगा दी आग
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर 28 लाख की ठगी, अहमदाबाद से आरोपी गिरफ्तार