हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में भाई ने की भाई की हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, लाठी-डंडों से पीटा - Youth Murder In Jind - YOUTH MURDER IN JIND

Youth Murder In Jind: जींद के उचाना में दो भाईयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. ये कहासुनी थोड़ी देर में मारपीट में बदल गई. इस दौरान भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया.

Youth Murder In Jind
Youth Murder In Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 19, 2024, 10:25 AM IST

जींद: लोधर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि जींद के उचाना में दो भाईयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. ये कहासुनी थोड़ी देर में मारपीट में बदल गई. इस दौरान भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. उचाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

भाई ने की भाई की हत्या: बताया जा रहा है कि लोधर गांव निवासी सुनील की अपने भाई संदीप के साथ पारिवारिक रंजिश चली आ रही थी. शनिवार को इसी रंजिश के चलते दोनों भाई आपस में भिड़ गए. जिसमें सुनील ने अपने ही भाई संदीप की डंडों व तेजधार हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक संदीप के शव को कब्जे में ले कर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद: उचाना थाना प्रभारी पवन ने बताया कि दोनों भाईयों ने खेत में घर बनाया हुआ है. जिसे लेकर दो-तीन दिन पहले भी दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ. शनिवार को फिर से दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया. जिसमें संदीप की मौत हो गई. आरोपी मौके से फरार है. जिसके पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर दिया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में झड़प, दो भाइयों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, एक की मौत, एक गंभीर - Youth Murder in Rewari

ये भी पढ़ें- नूंह बस हादसे पर सीएम नायब सैनी ने जताया दुख, कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी घायलों से की मुलाकात - Nuh Bus Accident Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details