बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में जिंदा जलाकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत रमजानपुर टोला वार्ड संख्या 5 की है. बेंखौफ अपराधियों ने एक युवक के ऊपर किरासन तेल छिड़कर जिंदा जला दिया. युवक बुरी तरीके से झुलस गया था. बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
बेगूसराय में युवक को जिंदा जलायाः युवक की पहचान रमजानपुर टोला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद सुलेमान का पुत्र 19 वर्षीय मोहम्मद तालिब रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की सुबह कुछ लोग शौचालय के लिए बहियार जा रहे थे. तभी लोगों ने युवक को कीचड़ में सना हुआ देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी. युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था.
4 बजे सुबह कोई बुलाकर ले गया थाः घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक जहां मिला वहा केरोसीन तेल की महक आ रही थी. पीड़ित का भाई रहमत ने बताया कि वे लोग अपने बाल बच्चे के साथ धर में सोए हुए थे. तभी चार बजे सुबह भाई को बुलाकर कोई ले गया था. इसके बाद उसका भाई घर के बगल में नदी के झाड़ी के पास झुलसा हुआ गंभीर हालत में मिला. इलाज के दौरान मेरे भाई की मौत हो गयी.