कोडरमा:रील बनाना युवाओं के लिए कभी भारी पड़ सकता है. इसका कारण है उनकी लापरवाही और अनदेखी. दरअसल, कोडरमा मेंजिस रेलवे ट्रैक से सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्स्प्रेस का परिचालन होता है, उसका इस्तेमाल इन दिनों सोशल मीडिया के लिए रील बनाने और महिलाओं द्वारा धूप सेंकने के लिए किया जा रहा है.
कोडरमा बरकाकाना रांची रेल मार्ग पर कोडरमा के हरली, बिरसोडीह के पास रेलवे ट्रैक पर अक्सर युवा और बच्चे सोशल मीडिया के लिए रील बनाते दिख जाएंगे, वहीं दूसरी ओर दोपहर में इस रेलवे ट्रैक पर महिलाएं और बच्चे धूप सेंकते दिख जाएंगे. ऐसे में इनका मनोरंजन कभी भी किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है.
आपको बता दें कि इस रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा यात्री ट्रेनें और कोयला लदी मालगाड़ियां लगातार चलती रहती हैं. इसलिए लोगों के ये क्रियाकलाप कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं. एक तरफ युवाओं में रील का बढ़ता क्रेज, दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले लोगों की अनदेखी किसी बड़ी घटना को आंमत्रित कर सकती है.