बलरामपुर रामानुजगंज :दिन ब दिन बढ़ती महंगाई ने लोगों के जेबें हल्की करनी शुरु कर दी है.ऊपर से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण आम आदमी के लिए गाड़ी चलाना मुश्किल भरा हो चुका है.बाजार में ईव्हिकल का विकल्प तो है,लेकिन वो इतना महंगा है कि कोई ई व्हिकल खरीदने से पहले सौ बार सोचता है.लेकिन रामानुजगंज के कृष्णानगर में रहने वाले एक शख्स ने खुद से ही ई व्हिकल तैयार कर लिया.
घर में मौजूद उपकरणों से बनाई ई बाइक : कृष्णानगर गांव के रहने वाले श्रीदम हलदार ने खुद से ई-व्हीकल बनाकर लोगों को अचरज में डाला है. इसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बनाई हुई ई- बाइक को तैयार करने की पूरी जानकारी दी है. जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर का सफर तय करती है.श्रीदम हलदार हर दिन बलरामपुर से रामानुजगंज आना-जाना करते हैं. इसमें चार बैट्री लगाई गई है. श्रीदम हलदार जब अपनी ई - बाइक लेकर सड़क पर निकलते हैं तो इस बाइक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.
E BIKE बनाने काकैसे आया आइडिया ?:श्रीदम हलदार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह पहले बटालियन में नौकरी करते थे. जब ई-रिक्शा निकला तो उन्होंने सोचा कि ई-रिक्शा दस लोगों को लेकर चल सकता है.यदि इसे दो पहिया में कन्वर्ट कर दें तो पहाड़ी रास्तों में आसानी से चला जा सकता है.