कानपुर : जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में घायल जवाहर नगर टूटी रेलवे लाइन निवासी दिनेश कुमार गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के जरिए उन्होंने सरकार से अपने बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें अस्पताल में भर्ती एक युवक कहते हुए सुनाई दे रहा है, कि उसका नाम दिनेश गुप्ता है और वह कानपुर का रहने वाला है. वायरल वीडियो में पीड़ित कहते हुए सुनाई दे रहा है, कि वह जिस अस्पताल में भर्ती है वहां के डॉक्टरों ने उससे कहा है, कि जितना इलाज हम कर सकते थे, उतना हमने किया. अब उसे आंख ठीक कराने के लिए किसी अन्य अस्पताल में जाना होगा. उन्होंने कहा कि, मैं 10 से 15 दिन और यहां पर रख लूंगा, इससे आगे मैं और कुछ नहीं कर पाऊंगा. वायरल वीडियो के माध्यम से पीड़ित ने हाथ जोड़कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि उसके पास पैसे नहीं हैं. वह अपने घर का अकेला कमाने वाला है. सरकार से मेरा निवेदन है कि मुझे बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए.
बीती 10 जून रविवार की शाम को जम्मू में राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था और बस पर फायरिंग भी की थी. फायरिंग के दौरान बस चालक को गोली लगने से बस नियंत्रित होकर खाई में जाकर गिर गई थी. इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. 33 श्रद्धालु घायल हो गए थे. घायलों में कानपुर के रहने वाले दिनेश भी शामिल थे.