उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकी हमले में घायल युवक ने सरकार से मांगी मदद, इलाज कराने की लगाई गुहार, वीडियो वायरल - Jammu Kashmir Terrorist Attack

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (Jammu Kashmir Terrorist Attack) हो रहा है. जम्मू के रियासी में 10 जून को हुए आतंकी हमले में युवक ने वीडियो वायरल कर सरकार से मदद मांगी है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 8:43 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 10:22 AM IST

घायल युवक के परिजन
घायल युवक के परिजन (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

वायरल वीडियो (वीडियो क्रेडिट : परिजन)

कानपुर : जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में घायल जवाहर नगर टूटी रेलवे लाइन निवासी दिनेश कुमार गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के जरिए उन्होंने सरकार से अपने बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें अस्पताल में भर्ती एक युवक कहते हुए सुनाई दे रहा है, कि उसका नाम दिनेश गुप्ता है और वह कानपुर का रहने वाला है. वायरल वीडियो में पीड़ित कहते हुए सुनाई दे रहा है, कि वह जिस अस्पताल में भर्ती है वहां के डॉक्टरों ने उससे कहा है, कि जितना इलाज हम कर सकते थे, उतना हमने किया. अब उसे आंख ठीक कराने के लिए किसी अन्य अस्पताल में जाना होगा. उन्होंने कहा कि, मैं 10 से 15 दिन और यहां पर रख लूंगा, इससे आगे मैं और कुछ नहीं कर पाऊंगा. वायरल वीडियो के माध्यम से पीड़ित ने हाथ जोड़कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि उसके पास पैसे नहीं हैं. वह अपने घर का अकेला कमाने वाला है. सरकार से मेरा निवेदन है कि मुझे बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए.

बीती 10 जून रविवार की शाम को जम्मू में राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था और बस पर फायरिंग भी की थी. फायरिंग के दौरान बस चालक को गोली लगने से बस नियंत्रित होकर खाई में जाकर गिर गई थी. इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. 33 श्रद्धालु घायल हो गए थे. घायलों में कानपुर के रहने वाले दिनेश भी शामिल थे.

सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवाहर नगर टूटी रेलवे लाइन निवासी दिनेश कुमार गुप्ता उम्र (25) वर्ष गुमटी में खस्ते की दुकान लगाते हैं. बीती 4 जून को दिनेश वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने के लिए घर से निकले थे. उन्होंने बताया कि, वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन के बाद लौटते समय रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी धाम में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए थे. घायलों में वह भी शामिल थे. वह कटरा स्थित अस्पताल में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें : जम्मू रियासी आतंकी हमला; मारे गए बलरामपुर के यात्रियों के लाए जा रहे शव, कल होगा अंतिम संस्कार - Jammu Reasi Terrorist Attack

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : रियासी आतंकी हमले में 50 लोग पुलिस हिरासत में लिए गए, सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ाया गया - Jammu And Kashmir Bus Terror Attack

Last Updated : Jun 19, 2024, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details