जमुई: बिहार के जमुई में फायरिंग की घटना सामने आयी है. घटना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में शुक्रवार की देर शाम की है. दहशत फैलाने की नीयत से अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. युवक बुरी तरह घायल हो गया. परिजन द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अचानक फायरिंग से दहशतः घायल युवक की पहचान अलीगंज बाजार स्थित गोखुलचक निवासी राजकुमार नोनिया के 20 वर्षीय पुत्र राम कुमार के रूप में हुई. घायल युवक राम कुमार ने बताया कि वह अलीगंज बाजार स्थित अपने सब्जी की दुकान के पीछे बैठ कर मोबाइल चला रहा था. तभी अचानक दो अज्ञात अपराधी आया और देखते ही देखते दो गोली चलायी और फरार हो गया.
अंधेरा का फायदा उठाकर फरारः एक गोली युवकथ को छूते हुए पार हो गयी. हालांकि अंधेरा होने की वजह से वे अपराधियों को नहीं पहचान पाए. लेकिन गोली क्यों चलाई गई है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उसने बताया कि किसी से दुश्मनी भी नहीं है. इसके बावजूद घटना को अंजाम दिया गया है.