बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में शादी समारोह के दौरान फायरिंग, युवक के सीने में लगी गोली - ETV BHARAT BIHAR

Firing In Saharsa: सहरसा में एक शादी समारोह में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां 30 वर्षीय युवक गोली लगने से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 6:39 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है. गोली युवक के सीने में लगी है. बताया जा रहा कि युवक एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. जहां सराती पक्ष के लोगों ने गोली चला दी थी.

सराती पक्ष ने चलाई गोली:मिली जानकारी के अनुसार, सहरसा में एक शादी समारोह में सराती पक्ष के लोगों ने गोली चला दी. इसमें बाराती पक्ष में शामिल 30 वर्षीय युवक को गोली लग गई. घटना के बाद बाराती पक्ष के लोगों ने जख्मी युवक को सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जख्मी युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

शादी समारोह में फायरिंग: बताया जा रहा कि घटना सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के रायपुरा गांव वार्ड नं 11 की है. युवक का नाम सचिन कुमार है, जिसकी उम्र तकरीबन 22 साल है और खगड़िया के चौथम गांव वार्ड नं 9 का रहने वाला बताया जा रहा है. सचिन कुमार सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र निवासी बबलू भगत के यहां शादी समारोह में गया था.

किसी बात को लेकर हुआ विवाद:परिजनों के मुताबिक शादी समारोह में वरमाला खत्म होने के बाद खाना खिलाने के दौरान सराती पक्ष के मिथिलेश कुमार और मनोज भगत की सचिन कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गई. उसी दौरान दोनों ने गोली मारकर सचिन को जख्मी कर दिया.

"सिमरीबख्तियारपुर से हमलोग रायपुरा गांव बाराती गए थे. विवाह स्थल पर सराती पार्टी से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. फिर मामला शांत हो गया था. लेकिन बाद में अचानक दो लोग आए और सचिन को गोली मारकर जख्मी कर दिया." - परिजन

"सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा में गोली चली है. एक युवक को गोली लगी है. वह गंभीर अवस्था में निजी क्लिनिक में सहरसा में इलाजरत है. आवेदन मिलते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी." - ज्ञानेंद्र अमरेंद्र, अपर थाना अध्यक्ष, सिमरी बख्तियारपुर थाना

इसे भी पढ़े- मोतिहारी में बारात निकलते वक्त हर्ष फायरिंग, गोली लगने से 10 साल का बालक जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details