उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डाकपत्थर के गुप्त सहस्त्रधारा में डूबा युवक, रुड़की में शख्स को मोनु जलवीर ने बचाया - Youth Drowned Dakpathar - YOUTH DROWNED DAKPATHAR

Youth Drowned in Gupt Sahastradhara डाकपत्थर के गुप्त सहस्त्रधारा में एक युवक डूब गया. युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था. जो नहाने के दौरान डूब गया. वहीं, रुड़की में गंगनहर में डूब रहे शख्स को मोनु जलवीर ने बचाया है.

YOUTH DROWNED DAKPATHAR
गुप्त सहस्त्रधारा में डूबा युवक (फोटो सोर्स- एसडीआरएफ)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 9:25 PM IST

विकासनगर/रुड़की: डाकपत्थर के गुप्त सहस्त्रधारा में अपने दोस्तों से घूमने आया एक युवक नहाते समय डूब गया. जिसका शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है. उधर, रुड़की में परिजनों से कहासुनी के बाद एक शख्स गंगनहर में उतर गया, लेकिन मोनु जलवीर ने उसे बचा लिया.

डाकपत्थर के गुप्त सहस्त्रधारा में डूबा युवक:कालसी थाना पुलिस की एसआई हेमा बिष्ट ने बताया कि तीन दोस्त डाकपत्थर घूमने आए थे. जो गुप्त सहस्त्रधारा में नहाने के लिए नदी में उतर गए. जहां पर एक युवक गहरे पानी में डूब गया. जिसकी पहचान विवेक रावत पुत्र दिनेश रावत (उम्र 24 वर्ष) निवासी रतनपुर, नया गांव, शिमला बाईपास, देहरादून के रूप में हुई है.

वहीं, विवेक के परिजनों को सूचना दे दी गई. फिलहाल, आवश्यक कार्रवाई के लिए शव को विकासनगर मोर्चरी में रखा गया है. इससे पहले रेस्क्यू के लिए डाकपत्थर से एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया. जिसके तहत टीम ने गहरे में पानी में उतरकर शव को बरामद किया और पुलिस के हवाले किया.

रुड़की में मोनु जलवीर ने बचाई शख्स की जान:रुड़की में परिजनों से कहासुनी के बाद एक शख्स गंगनहर में उतर गया. तभी इसकी जानकारी मोनु जलवीर को मिली. जिसके बाद मोनु ने गंगनहर में कूदकर शख्स को सकुशल बाहर निकाल लिया और उसके परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद उसे मौके पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रपुरी निवासी मनदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह (उम्र 28 वर्ष) की परिवार के लोगों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद मनदीप वो सोलानी पार्क के पास पहुंचा और गंगनहर में उतर गया. युवक को गंगनहर में डूबता देख लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, इसके बाद लोगों ने शोर मचा दिया और घटना की जानकारी मोनु जलवीर को दी गई.

सूचना मिलते ही मोनु जलवीर मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद गंगनहर में डूब रहे मनदीप को बाहर निकाला. साथ ही मोनु जलवीर ने उसके पेट में भरे पानी को निकाला. इसके बाद उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही मनदीप के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए. बता दें कि मोनु जलवीर का परिवार करीब 35 साल से रुड़की के सोलानी पार्क स्थित एक झोपड़ी में रहता है. मोनु जलवीर अब तक कई लोगों के जान बचा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details