नैनीताल: हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों के वाहन आपस में टकरा गए. जिसमें पर्यटक समेत 7 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां 6 लोगों को भर्ती किया गया है. जबकि, एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर हल्द्वानी कर दिया गया है.
राजस्थान से घूमने आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की कार टकराई: तल्लीताल थाने के एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि यह हादसा नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ताकुला के पास हुआ है. जहां राजस्थान से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की कार आपस में टकरा गई. जिसमें दोनों कारों में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जैतारण निवासी राजेंद्र चौधरी कार संख्या RJ 19 TB 1562 से राजस्थान से एक परिवार को नैनीताल घुमाने आया हुआ था. जो पर्यटकों को लेकर वापस लौट रहा था.
![NAINITAL TOURIST CAR ACCIDENT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/23537409_accident.png)
जैसे ही उनकी कार ताकुला के पास पहुंची. तभी अचानक सामने से ही एक ऑल्टो कार संख्या UK 03 TA 1464 आ गई. ऑल्टो की स्पीड तेज होने की वजह से दोनों चालकों ने नियंत्रण खो दिया. जिससे दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसआई सुनील कुमार और चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने घायलों को 108 के जरिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद करिश्मा को रेफर कर दिया गया है.
कार हादसे में घायल-
- संतोष, उम्र 63 वर्ष, निवासी- राजस्थान
- दुर्गा, उम्र 57 वर्ष, निवासी- राजस्थान
- पंकज, उम्र 35 वर्ष, निवासी- राजस्थान
- अभिषेक, उम्र 38 वर्ष, निवासी- स्नो व्यू, नैनीताल
- आनंद, उम्र 40 वर्ष, निवासी- स्नो व्यू, नैनीताल
- करिश्मा, उम्र 16 वर्ष, निवासी- ज्योलीकोट, नैनीताल (हायर सेंटर रेफर)
- हेमा देवी, उम्र 35 वर्ष, निवासी- ज्योलीकोट, नैनीताल
ये भी पढ़ें-