वॉटर पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित वॉटर पार्क में रविवार को दोस्तों संग आए दिल्ली के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है. पुलिस वॉटर पार्क प्रबंधन से युवक की मौत को लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के आदर्शनगर का 25 वर्षीय धनंजय माहेश्वरी रविवार अपने दोस्तों अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा के साथ जीआईपी मॉल स्थित एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क में आया था. वह घर से 11 बजे के करीब निकला और साढ़े 12 बजे नोएडा पहुंचा. वॉटर पार्क में धनंजय और उसके चार अन्य साथी कॉस्टयूम लेने के बाद सीधे स्लाइडिंग पर पहुंचे. पांचों ने एक-एक करके स्लाइडिंग शुरू कर दी. जैसे ही धनंजय स्लाइडिंग करके नीचे आया, उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी.
वाटर पार्क में लगे सुरक्षाकर्मियों द्वारा इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआईपी मॉल प्रबंधन ने एंबुलेंस से धनंजय माहेश्वरी को नजदीक के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सांस में दिक्कत होने पर धनंजय जमीन पर आकर बैठ गया. यह देख दोस्तों के हाथ-पैर फूल गए. किसी तरह दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया. देर शाम नोएडा पहुंचे परिजनों ने बताया कि धनंजय के पैर और कमर पर चोट के निशान थे. जिससे संदेह पैदा हो रहा है.
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. अगर इस मामले में कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को शिकायत देने के लिए कहा गया है. सोमवार को मृतक का अंतिम संस्कार करने की बात कही जा रही है.