उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट में सांप ने युवक को काटा, तीन अस्पताल हुआ रेफर, नहीं बची जान, 14 अगस्त को ज्वाइन करनी थी नौकरी - Ramnagar snake bite - RAMNAGAR SNAKE BITE

Youth dies due to snake bite in Salt उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है. रामनगर के पास सल्ट इलाके के गांव में युवक को रात में सोते समय सांप ने काट लिया. इसके बाद युवक को तीन अस्पतालों ने रेफर कर दिया. इस दौरान उसकी जान चली गई. युवक की बेंगलुरु में नई-नई नौकरी लगी थी और उसे अगले हफ्ते ज्वाइन करने जाना था.

RAMNAGAR SNAKE BITE
रामनगर समाचार (File Photo)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 2:43 PM IST

सल्ट में सांप ने युवक को काटा (Photo- ETV Bharat)

रामनगर: टेड़ा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय युवक को उसके पैतृक गांव में देर रात सोने के दौरान सांप ने काट दिया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जॉब लगी थी. उसको 14 अगस्त को नौकरी ज्वाइन करने बेंगलुरु जाना था.

युवक को सोते समय सांप ने काटा: सोमवार की देर रात एक युवक की घर में सोने के दौरान जहरीले सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आपको बता दें कि रामनगर के ग्राम टेढ़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल रावत अपने किसी निजी कार्य से अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवाल गया था. बताया जाता है कि कल रात वह अपने गांव में सो रहा था. पास में ही उसके चाचा भी सो रहे थे.

तीन अस्पताल रेफर हुआ राहुल, नहीं बची जान: इसी बीच राहुल को जहरीले सांप ने काट लिया. पता चलने के बाद परिजन उसे देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. यहां 3 घंटे तक चिकित्सकों ने उसका उपचार किया. लेकिन हालत गंभीर होने के बाद उसे रामनगर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों उसे उपचार के लिए रामनगर ले आये. लेकिन यहां भी उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन उसे बाजपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

14 अगस्त को बेंगलुरु में ज्वाइन करनी थी नौकरी: बता दें कि राहुल रावत ने अभी अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करी थी. कुछ दिन पूर्व ही बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में उसकी नौकरी लग गयी थी. उसे नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर जारी हुआ था. राहुल रावत ने 14 अगस्त से नौकरी ज्वाइन करनी थी. लेकिन उससे पहले उसके साथ यह जानलेवा हादसा हो गया.

स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज ग्राम प्रधान: इस मामले में देवाल के पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं. कई बार अवगत कराने के बाद भी आज तक यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है. इस कारण इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 6, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details