बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ महापर्व पर पूर्णिया में दर्दनाक हादसा, पूजा के लिए पत्नी कर रही थी इंतजार, घर पहुंचा पति का शव - PURNEA ROAD ACCIDENT

पूर्णिया में छठ महापर्व पर दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई है.

Purnea Road Accident
पूर्णिया में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Nov 7, 2024, 12:01 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के बहेलिया स्थान के पास ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान विजय हसदा के रूप में हुई है. युवक की पत्नी छठ पर्व कर रही थी, जिसके लिए वो अपने घर से ससुराल जा रहा था. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.

छठ पर्व पर पत्नी के पास जा रहा था युवक: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना को लेकर मृतक के परिजन ने बताया कि विजय बाइक से धमदाहा से पूर्णिया अपने ससुराल आ रहा था, उनकी पत्नी सरिता छठ पर्व करती है. जैसे ही विजय मीरगंज थाना क्षेत्र के बहेलिया स्थान के पास पहुंचा तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई.

"विजय छठ पर्व पर बाइक से ससुराल जा रहा था. उसकी पत्नी छठ व्रत करती है. वहीं रास्ते में सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. जससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई."-मृतक के परिजन

छठ की शॉपिंग के लिए पत्नी कर रही थी इंतजार: बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ड्राइवर कुछ दूर तक विजय को घसीटता रहा, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही ससुराल वालों को मिली खुशी का माहौल मातम में बदल गया. सरिता अपने पति विजय का इंतजार छठ पर्व की मार्केटिंग करने के लिए कर रही थी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है. ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया है. फिलहाल घटनास्थल से दूर लगे पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.

"पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. जल्दी टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर का पता लगा लिया जाएगा. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया."-धर्मेंद्र कुमार, सिपाही

पढ़ें-पूर्णिया में रफ्तार का कहर, दो बाइक की सीधी टक्कर में जीजा-साले समेत तीन की मौत - Purnea Road Accident

Last Updated : Nov 7, 2024, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details