फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में एक परिवार के 10 से 12 सदस्य अपने बुजुर्ग की अस्थियां बहाने के लिए यमुना गए थे. जिसके बाद मृतक की अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के 3 लोग यमुना में उतर गए. जैसे ही वे कुछ दूरी पर गए तो गहरे पानी में डूबने लगे. इस दौरान शोर सुनकर अन्य लोगों ने उन्हें बचाने के लिए यमुना में छलांग लगा दी. जिनमें से 2 को लोगों ने बाहर निकाल लिया. जबकि एक युवक गहरे पानी में डूब गया.
29 साल के युवक की मौत: जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद की इंदिरा कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. जिसकी अस्थियों को बहाने के लिए शनिवार को उसके तीन पोते सुमित, अमित और दीपक सहित घर के अन्य सदस्य छायासा इलाके से होकर गुजर रही यमुना में गए थे. तीनों पोते अस्थियां लेकर यमुना में उतर गए और कुछ दूर जाने के बाद डूबने लगे. सुमित और अमित को तो ग्रामीणों ने पानी में कूदकर बचा लिया था. लेकिन 29 वर्षीय दीपक गहरे पानी में डूब गया. जिसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. दीपक शादीशुदा था, जिसके दो बच्चे हैं.