ETV Bharat / state

पंचायती जमीन पर टूटी लगाने को लेकर विवाद, दूसरे पक्ष ने की पिटाई, आहत होकर युवक ने की आत्महत्या - YOUTH COMMITS SUICIDE IN KARNAL

करनाल में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Youth commits suicide in Karnal
Youth commits suicide in Karnal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 10 hours ago

Updated : 9 hours ago

करनाल: हरियाणा के करनाल में एक व्यक्ति द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आज से करीब चार दिन पहले गांव में ही एक समाज के लोगों द्वारा पंचायती जमीन पर टूटी लगाई जा रही थी. जिसका विरोध मृतक व्यक्ति ने किया था. विरोध करे के बाद उसकी उन लोगों द्वारा पिटाई कर दी गई थी. जिसके बाद सदमे में आकर उसने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है.

युवक से की गई मारपीट: मिली जानकारी के अनुसार, करनाल के कुंजपुरा गांव के 42 वर्षीय सुरेश नामक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिवार का आरोप है कि गांव के ही एक पक्ष के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी. जिसके बाद से वे सदमे में चल रहा था. घर से बाहर भी नहीं निकल रहा था. उसके प्राइवेट पार्ट पर भी काफी चोटें आई थी. शरीर पर कई गंभीर चोट भी आई थी. मारपीट के चलते हुई बेजती से आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. जिसके चलते परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पिटाई से आहत होकर की आत्महत्या: मृतक व्यक्ति के भाई नीका सिंह ने बताया कि सुरेश कोर्ट में काम करता था और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके पास दो बच्चे भी हैं. पिता की मौत से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह सब विवाद गांव में पंचायत की जमीन पर पानी की टूटी लगाने को लेकर हुआ था. दूसरे पक्ष ने सुरेश की पिटाई कर दी थी और तब से वह सदमे में चल रहा था. परिवार ने उसको बहुत समझाया लेकिन वह फिर भी घर से बाहर नहीं निकल रहा था. काफी शर्मिंदगी महसूस करने के बाद उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच: निसिंग थाना प्रभारी जगदीश ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सुसाइड की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पीडित परिवार द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कैथल के युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने शव भारत लाने के लिए प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पलवल में यूपी पुलिस ने अचानक मारी एंट्री, शख्स को घसीटकर किया गिरफ्तार

करनाल: हरियाणा के करनाल में एक व्यक्ति द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आज से करीब चार दिन पहले गांव में ही एक समाज के लोगों द्वारा पंचायती जमीन पर टूटी लगाई जा रही थी. जिसका विरोध मृतक व्यक्ति ने किया था. विरोध करे के बाद उसकी उन लोगों द्वारा पिटाई कर दी गई थी. जिसके बाद सदमे में आकर उसने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है.

युवक से की गई मारपीट: मिली जानकारी के अनुसार, करनाल के कुंजपुरा गांव के 42 वर्षीय सुरेश नामक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिवार का आरोप है कि गांव के ही एक पक्ष के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी. जिसके बाद से वे सदमे में चल रहा था. घर से बाहर भी नहीं निकल रहा था. उसके प्राइवेट पार्ट पर भी काफी चोटें आई थी. शरीर पर कई गंभीर चोट भी आई थी. मारपीट के चलते हुई बेजती से आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. जिसके चलते परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पिटाई से आहत होकर की आत्महत्या: मृतक व्यक्ति के भाई नीका सिंह ने बताया कि सुरेश कोर्ट में काम करता था और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके पास दो बच्चे भी हैं. पिता की मौत से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह सब विवाद गांव में पंचायत की जमीन पर पानी की टूटी लगाने को लेकर हुआ था. दूसरे पक्ष ने सुरेश की पिटाई कर दी थी और तब से वह सदमे में चल रहा था. परिवार ने उसको बहुत समझाया लेकिन वह फिर भी घर से बाहर नहीं निकल रहा था. काफी शर्मिंदगी महसूस करने के बाद उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच: निसिंग थाना प्रभारी जगदीश ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सुसाइड की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पीडित परिवार द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कैथल के युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने शव भारत लाने के लिए प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पलवल में यूपी पुलिस ने अचानक मारी एंट्री, शख्स को घसीटकर किया गिरफ्तार

Last Updated : 9 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.