छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, 4 लोगों पर केस दर्ज - YOUTH DIES BY SUICIDE

सामाजिक जुर्माना लगाए जाने से नाराज युवक ने जान दे दी. पुलिस की जांच में बड़े केस का खुलासा हुआ है.

Youth dies by suicide
युवक ने दी जान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 2, 2024, 7:13 PM IST

जशपुर:जशपुर पुलिस ने जंगल से युवक का शव बरामद किया है. मृतक युवक रेहड़ी लगाने का काम करता था. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. अपने पोस्ट में आरोपी ने बताया कि उसे चार लोग प्रताड़ित कर रहे हैं. प्रताड़ित करने वालों को उसने दो लाख की रकम भी सामाजिक जुर्माने के तौर पर दी है. बावजूद इसके कुछ लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. प्रताड़ना से दुखी होकर वो आत्महत्या कर रहा है.

चार लोगों पर केस दर्ज:पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक चारों लोगों ने मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाया. पुलिस के मुताबिक जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है वो सभी फरार हैं. पुलिस की टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है. आत्महत्या से पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मृतक ने लिखा है कि जो पैसे उससे लिए गए हैं वो वापस उसके परिवार को सौंप दिए जाएं.

4 लोगों पर केस दर्ज (ETV Bharat)

मृतक को चार लोगों ने देख लिया था. पहचान उजागर होने का डर दिखाकर पीड़ित से आरोपियों ने दो लाख की रकम की वसूली है. फरार बदमाशों को गिरफतार करने की कोशिश जारी है. :शशिमोहन सिंह, एसपी, जशपुर

प्रेस प्रसंग से जुड़ी है कहानी:एसपी के मुताबिक मृतक युवक का गांव की विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग रहा. गांव वालों को प्रेस प्रसंग की जानकारी मिल गई. गांव वालों ने इसको लेकर एक बैठक भी की. बैठक के बाद दो लाख का जुर्माना युवक से वसूला गया और विवाहिता के पति को दिया गया. पुलिस के मुताबिक डिमांड पांच लाख की कि गई थी. पैसे जुटाने में असमर्थ और सामाजिक बदनामी के डर से युवक काफी तनाव में था.

कोरिया के पटना में हुए मर्डर का खुलासा, आरोपी ने प्रेम प्रसंग में दिया वारदात को अंजाम
जशपुर के रंगाडीपा जंगल से मिली लाश पर बड़ा खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुआ था मर्डर - blind murder in Jashpur
छत्तीसगढ़ का दृश्यम कांड, प्रेम प्रसंग में ज्योतिषी बना किलर, प्रेमिका के पति की हत्या कर ऑफिस में दबाई लाश - MAHASAMUND MURDER

ABOUT THE AUTHOR

...view details