जशपुर:जशपुर पुलिस ने जंगल से युवक का शव बरामद किया है. मृतक युवक रेहड़ी लगाने का काम करता था. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. अपने पोस्ट में आरोपी ने बताया कि उसे चार लोग प्रताड़ित कर रहे हैं. प्रताड़ित करने वालों को उसने दो लाख की रकम भी सामाजिक जुर्माने के तौर पर दी है. बावजूद इसके कुछ लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. प्रताड़ना से दुखी होकर वो आत्महत्या कर रहा है.
चार लोगों पर केस दर्ज:पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक चारों लोगों ने मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाया. पुलिस के मुताबिक जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है वो सभी फरार हैं. पुलिस की टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है. आत्महत्या से पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मृतक ने लिखा है कि जो पैसे उससे लिए गए हैं वो वापस उसके परिवार को सौंप दिए जाएं.