डीग:जिले के कामां क्षेत्र के कनवाड़ी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे गांव में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उसे चोरी के शक में पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी जान चली गई. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि युवक चोरी करते समय छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हुई. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोसी चौराहे पर प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
डीग के एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मृतक साहिल निवासी पालड़ी है. उसके पिता शाहिद का कहना है कि वह गत रात कनवाड़ी गांव में एक सगाई समारोह में डीजे देखने गया था. वापस लौटते समय गांव के कुछ लोगों दानी, गिरधारी, लाखन, हरिशंकर, छोटू, दीपक, शिशुपाल, बंशी, भूपन और काली ने उसे चोरी के शक में पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सुबह परिजनों को फोन कर बुलाया गया, लेकिन जब तक वे पहुंचे तब तक उसके शव को गांव के कन्हैया नामक व्यक्ति के बंद मकान में छिपा दिया. वहीं, कनवाड़ी गांव के लोगों का कहना है कि साहिल एक दुकान में चोरी कर रहा था और भागते समय छत से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई.