राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम - YOUTH MURDERED IN DEEG

डीग के कामां क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पीट-पीटकर हत्या की गई है.

Youth Murdered In Deeg
पुलिस थाना कामां (ETV Bharat Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 6:21 PM IST

डीग:जिले के कामां क्षेत्र के कनवाड़ी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे गांव में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उसे चोरी के शक में पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी जान चली गई. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि युवक चोरी करते समय छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हुई. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोसी चौराहे पर प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

डीग के एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मृतक साहिल निवासी पालड़ी है. उसके पिता शाहिद का कहना है कि वह गत रात कनवाड़ी गांव में एक सगाई समारोह में डीजे देखने गया था. वापस लौटते समय गांव के कुछ लोगों दानी, गिरधारी, लाखन, हरिशंकर, छोटू, दीपक, शिशुपाल, बंशी, भूपन और काली ने उसे चोरी के शक में पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सुबह परिजनों को फोन कर बुलाया गया, लेकिन जब तक वे पहुंचे तब तक उसके शव को गांव के कन्हैया नामक व्यक्ति के बंद मकान में छिपा दिया. वहीं, कनवाड़ी गांव के लोगों का कहना है कि साहिल एक दुकान में चोरी कर रहा था और भागते समय छत से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: पानी की डिग्गी में मिला विवाहिता और मासूम का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का विरोध और पुलिस कार्रवाई:साहिल की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कामां कस्बे के कोसी चौराहे पर प्रदर्शन कर 1 घंटे तक जाम लगाया. लंबा जाम लगने के बाद पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस कर रही जांच:साहिल की शादी तीन साल पहले हुई थी. वह खेती का काम करता था और उसके परिवार में उसकी पत्नी और पांच भाई-बहन हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके. एसपी मीणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे और अन्य सभी पहलुओं के आधार पर पूरी घटना की जांच करवाई जा रही है. लोगों की समझाइश कर जाम खुलवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details