श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे 7 पर स्कूटी और बल्कर (लिक्विड सीमेंट ले जाने वाली गाड़ी) के बीच टक्कर हो गई है. हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही जान चली गई. हादसे के बाद बल्कर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरा. साथ ही बल्कर को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
स्कूटी और बल्कर के बीच टक्कर:कलियासौड़ पुलिस चौकी प्रभारी विजय सैलानी ने बताया कि घटना श्रीनगर और धारी देवी के बीच गोवा बीच के पास हुई है. हादसे में रुद्रप्रयाग के जाखड़ी निवासी पवन (उम्र 26 वर्ष) की मौत हुई है. फिलहाल, युवक के शव का पंचनामा भर दिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कल सुबह की जाएगी. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय पवन अपने परिवार का सहारा था.
हादसे के संबंध में पुलिस ने परिजनों को दी सूचना:चौकी प्रभारी विजय सैलानी ने कहा कि हादसे के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है. वे श्रीनगर पहुंच रहे हैं. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही फरार बल्कर चालक को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हाईवे पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और यातायात नियमों का पालन करें. वहीं, हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है.
नैनीताल में दो युवकों की हुई थी मौत:बता दें कि बीती रोज नैनीताल जिले के ज्योलीकोट के पास सड़क हादसा हुआ था. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद दोनों युवकों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था. घटना नैनीताल रोड के आमपड़ाव के पास मटियाली बैंड के पास की है, जहां युवक बाइक समेत पुल से नीचे गिर गए थे.
ये भी पढ़ें-