बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में दर्दनाक हादसा, शादी की खुशियों में छाया मातम, बहन की डोली से पहले निकली भाई की अर्थी - ACCIDENT IN SHEOHAR

शिवहर में शादी की खुशियों में मातम छा गया है. बहन की डोली से पहले सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है.

accident in Sheohar
शिवहर में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2025, 8:41 AM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में खुशियों से भरे घर में पलभर में मातम पसर गया. जिस घर से आने वाले 24 फरवरी को बेटी की डोली उठनी थी, वहां से आज बड़े बेटे की अर्थी उठी है. फतेहपुर थाना क्षेत्र के पवित्रनगर गांव के मुरली पोखर के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक नाबालिग युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान हरनाही गांव निवासी धर्मवीर राय के 15 वर्षीय पुत्र रविशंकर के रूप में हुई है.

शिवहर में सड़क हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक की वजह से यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

बहन की शादी से पहले भाई की मौत: घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर थाना अध्यक्ष कोमल रानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया. रविशंकर की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि परिवार की बड़ी बेटी रूपा कुमारी की शादी अगले महीने 24 फरवरी को तय थी.

जोर-शोर से हो रही थी शादी की तैयारी:शादी की तैयारियां जोरों पर थी. घर में रिश्तेदार जुटने लगे थे लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया. वहीं इस मामले में फतेहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी ने बताया कि मृतक नाबालिक था. दो बाइकों की टक्कर में उसकी मौत हो गई है.

"नाबालिग युवक की पहचान हरनाही गांव निवासी धर्मवीर राय के 15 वर्षीय पुत्र रविशंकर के रूप में हुई है. जिसकी सड़क हादसा में दर्दनाक मौत हो गयी है."-कोमल रानी, थानाध्यक्ष फतेहपुर

पढ़ें-CM की 'प्रगति यात्रा' से लौट रही पुलिसकर्मियों से भरी बस यात्री शेड से टकरायी, नालंदा में हादसा - ACCIDENT IN NALANDA

ABOUT THE AUTHOR

...view details