बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में जेसीबी और बाइक के बीच टक्कर, शहर से गांव जा रहे युवक की मौत - Saharsa News

Saharsa News: बिहार के सहरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. अनियंत्रित जेसीबी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में सड़क हादसा
सहरसा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 10:42 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के रहुआ जोड़ी पोखर के पास रविवार की शाम की है. जेसीबी और बाइक में आमने-सामने टक्कड़ हो गई. जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.

सहरसा में सड़क हादसाः जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भवेश यादव पिता मोहन यादव के रूप में हुई जो सहरसा जिले के बलवा ओपी थानां क्षेत्र के मोहनपुर गांव वार्ड नं 7 का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक भवेश यादव सहरसा से अपने गांव मोहनपुर जा रहा था. रास्ते में रहुआ जोड़ी पाखर के पास तेज गति से आ रही जेसीबी चालक बाइक सवार को टक्कर मार दी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः ठोकर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जख्मी युवक का इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के रहुआ जोड़ी पाखर के पास हादसा हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की जा रही है.

"सदर थाना क्षेत्र के रहुआ जोड़ी पाखर के पास हादसा हो गया. जेसीबी और बाइक की आमने-सामने टक्कड़ हो गई. बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-श्रीराम सिंह, सदर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःसहरसा में लूटपाट का विरोध करने पर ट्रक चालक की हत्या, वाहन से गिरकर एक अपराधी की भी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details