झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खराब मौसम के कारण गहरे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - Tractor accident Kudu

Road accident in Lohardaga. लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Road accident in Lohardaga
Road accident in Lohardaga

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 9:43 AM IST

लोहरदगा: जिले में तेज रफ्तार और खराब मौसम के कारण एक युवक की जान चली गयी. जबकि इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. घटना को लेकर शोक का माहौल है. घटना कुड़ू थाना क्षेत्र की है.

अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरा ट्रैक्टर

दरअसल, कूड़ू थाना क्षेत्र के सलगी गांव के पास एक ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में गिर गया. जिससे 35 वर्षीय बंटी कुमार सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि हादसे में 24 वर्षीय सोहन कुमार और 30 वर्षीय रमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों युवक पेयजल आपूर्ति योजना की क्रियान्वयन एजेंसी में काम करते थे. पुलिस युवकों, उनके रिश्तेदारों और घर के बारे में जानकारी जुटा रही है.

खराब मौसम के कारण हुआ हादसा

कुड़ू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है. थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. बताया जाता है कि बंटी, सोहन और रमन ट्रैक्टर पर सवार होकर सलगी से लोहरदगा की ओर आ रहे थे. उस समय मौसम खराब होने के कारण सड़क दिखाई नहीं दे रही थी. इसी बीच अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिससे बंटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सोहन और रमन घायल हो गए. वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बाइक सवार ने ली हादसे की जिम्मेदारी, किया सुसाइड

यह भी पढ़ें:पलामू में सड़क हादसा: कार की टक्कर से समाजसेवी की मौत, ग्रामीणों ने डालटनगंज बालूमाथ रोड को किया जाम

यह भी पढ़ें:पाकु़ड़ में हाइवा की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details