गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के काशी समईल गांव के पास का है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरुप समईल गांव निवासी सरफराज आलम के रूप में की गई है.
हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा जख्मी: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर गेहूं पिसवाने के लिए जा रहा था. जैसे ही वह काशी समईल गांव के पास पहुंचा ही था तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों भाई सड़क पर गिर गए, जिसमें बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई साबिर अली जख्मी हो गया.