बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंका मिला शव - Murder In Sitamarhi - MURDER IN SITAMARHI

Murder In Sitamarhi: सीतामढ़ी में एक युवक के शव को रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

Murder In Sitamarhi
सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 12:35 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई. साथ ही उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को देखा उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के अमघट्टा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. वहीं, मृत के घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अमघट्टा गांव निवासी शिव पासवान के 20 वर्षीय पुत्र धीरज पासवान के रूप में की गई है. धीरज पासवान इंटर का छात्र था.

पंचायत में बात करने से किया था मना: घटना के संबंध में मृतक की मां मरछिया देवी का कहना है कि मृतक का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक लड़की से चल रहा था. इसको लेकर पंचायत भी हुआ था, इसके बाद धीरज को लड़की से मिलने को लेकर पंचायत में मना किया गया था.

2 वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग:वहीं, मृतक की मां ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. बीती रात गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था. जहां धीरज बारात में देर रात तक डांस करता रहा. ऐसे में रात अधिक होने पर घर वाले आ गए. जबकि धीरज पार्टी में रह गया. जिसके बाद सुबह धीरज के परिजनों को गांव वाले से पता चला कि रेलवे ट्रैक पर धीरज का शव पड़ा है.

चार लोगों पर मामला दर्ज: मामले को लेकर पूछे जाने पर एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें मनोज राय, चंदेश्वर राय, लक्ष्मी राय व एक अन्य का नाम है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करेगी.

"पुलिस ने रेलवे ट्रैक से धीरज के शव को बरामद किया है. धीरज का गला कटा हुआ शव देखकर प्रथम दृष्टया में लग रहा कि उसकी हत्या की गई है और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है." - रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर, सीतामढ़ी

इसे भी पढ़े- नालंदा में युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई आशंका - Murder In Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details