बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में युवक की हत्या, दरवाजे पर फेंका शव - MURDER IN MOTIHARI

मोतिहारी में युवक की हत्या की गई है. पट्टीदारों पर आरोप लगा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी में युवक की हत्या
मोतिहारी में युवक की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 6:04 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में युवक का शव बरामद हुआ है. जिला के दरपा थाना क्षेत्र में युवक का शव उसके दरवाजे से बरामद हुआ. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. घटना का कारण पट्टीदारों के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारा को बताया जा रहा है.

मोतिहारी में युवक की गला दबाकर हत्या : घटना दरपा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव की है. मामले में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दरपा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान दरपा थाना के बिसुनपुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में हुई है.

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग. (ETV Bharat)

'पहले भी किया गया था हमला' : मृतक के पिता विद्या राय ने बताया कि, पट्टीदारी में कुछ दिनों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. इसको लेकर पूर्व में भी पट्टीदारों द्वारा हम पर हमला किया गया था. बीती रात मेरे बेटा को घर से बुलाकर वे लोग ले गए. जब देर तक वह नहीं आया, तो उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका.

''करीब डेढ़ दो बजे रात में देखा कि मेरे घर के गेट के पास मेरे बेटे का शव पड़ा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.''-विद्या राय, मृतक आकाश कुमार के पिता

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग. (ETV Bharat)

'कई बिंदुओं पर की जा रही जांच' : दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि, ''करीब दो से ढाई बजे के बीच एक युवक की गला दबाकर हत्या करके उसके शव को घर के पास फेंक देने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी. परिजनों ने पट्टीदारों पर जमीन के बंटवारा को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.''

ये भी पढ़ें :

मोतिहारी में पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट, अगले शिकार के लिए शव के पास तलवार पर चढ़ा रहा था धार

2 माह की थी गर्भवती नाबालिग गर्लफ्रेंड, प्रेमी ने गला दबाकर मार डाला, पेड़ से टांग दिया शव

खौफनाक वारदात: बिहार में आंगनबाड़ी सहायिका की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details