जैसलमेर:जिले के बडोड़ा गांव के पास भूरिया बाबा पहाड़ी पर मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का बड़ा खुलासा किया. तीन दिन बाद भी मर्डर के मामले में खुलासा नहीं होने से नाराज मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे थे. पुलिस ने गुरुवार को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 22 वर्षीय आरोपी नखतु पुत्र हेमाराम ओड को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि रविवार से लापता युवक उगम सिंह का शव सोमवार रात भूरिया बाबा पहाड़ी पर संदिग्ध अवस्था में मिला था. उसके सिर पर चोट के निशान थे. गंभीर चोटों के निशान को देखते हुए मृतक के भाई जगमालसिंह ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे. मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी. पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था.