हल्द्वानी: देवखड़ी नाले के तेज बहाव में बहे बुलेट सवार युवक का शव चार दिन बाद सड़ी गली हालत में सिंचाई विभाग के नहर में मिला है. पिछले दो दिनों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम शहर के नहर व नालों में तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. आखिरकार घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर सिंचाई विभाग के नहर में युवक की लाश मिली है.
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले केकाठगोदाम निवासी आकाश पेट्रोल पंप पर काम करता था. बीती 11 जुलाई की देर रात आकाश नाले के तेज बहाव में बाइक समेत बह गया था. जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. पिछले चार दिनों से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान टीम ने हल्द्वानी शहर के सभी नहर और नालों का खाक छाना, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.