राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं की टिप्पणी पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष को हिरासत में लेकर छोड़ा - Youth Congress Protest in Jaipur

राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में बुधवार को युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष को हिरासत में ले लिया और बाद में छोड़ दिया गया.

Youth Congress Protest in Jaipur
युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 5:36 PM IST

जयपुर: राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के बाद से भाजपा नेताओं द्वारा उन पर जुबानी हमले किए जा रहे हैं. कई नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान भी दिए हैं. इससे गुस्साए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में बैरिकेडिंग पर चढ़कर मुख्य सड़क पर जाने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस पर पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई. इस बीच पुलिस ने प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया को हिरासत में ले लिया. उन्हें शास्त्री नगर थाने ले जाया गया. जहां से बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

अभिमन्यु पूनिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी से भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. इसीलिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावुरु के निर्देश पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार पुलिस के दम पर युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. लेकिन इसमें सफल नहीं होगी.

पढ़ें:7 सीटों पर उपचुनाव: कांग्रेस में मंथन, रंधावा ने केजरीवाल को बताया भाजपा की बी टीम, भाजपा नेताओं के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन - Congress Meeting For By Election

जमकर नारेबाजी, बैरिकेड्स पर चढ़ने का प्रयास: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर इकठ्ठा हुए और भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्य सड़क की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में पुलिस ने अभिमन्यु पूनिया को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details