ETV Bharat / state

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ, जनसंपर्क विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए लगाई प्रदर्शनी

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर झालावाड़ में संविधान निर्माण से जुड़ी यादों और तस्वीरें को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई गई.

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ
संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 1:55 PM IST

झालावाड़ : संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से संविधान निर्माण से जुड़ी यादों और तस्वीरें को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई गई. शहर के राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत झालावाड़ के डीएम अजय सिंह राठौड ने फीता काटकर की.

जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि देश संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस दिन भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था. संविधान को जानने और इसके निर्माण में जिन-जिन महापुरुषों का योगदान है उनको प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है.

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ (वीडियो ईटीवी भारत झालावाड़)

पढ़ें. कांग्रेस सेवादल गांव-ढाणी तक चलाएगा संविधान रक्षक अभियान, 'वो डंडे से तोड़ेंगे, हम झंडे से जोड़ेंगे' पथ संचलन भी निकाला जाएगा

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक अनुप्रिया मीणा ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर राजकीय हैण्डल्स के माध्यम से प्रश्नोत्तरी और आकाशवाणी के माध्यम से स्थानीय एफएम चैनल (रेडियो) पर संविधान से संबंधित कार्यक्रम का प्रसारण भी आज किया जा रहा है. ऐसे में संविधान से जुड़ी हुई जानकारी आम लोगों तक पहुंचेगी.

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण अमेठा, जनसंपर्क अधिकारी अनुप्रिया मीणा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक भी मौजूद रहे. बाद में पुस्तकालय में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने संविधान से जुड़ी हुई यादों और इसमें किए जाने वाले संशोधनों पर प्रकाश डाला. बता दें कि 26 नवंबर, 1949 को दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधान को अपनाया गया था, जो भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है.

संविधान दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी
संविधान दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर में भी लगाई गई प्रदर्शनी : जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पर मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद संविधान के वास्तुकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. संविधान की विशेषताओं पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. संगोष्ठी में संविधान के वास्तुकारों के योगदान, संविधान के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, ताकि सभी नागरिकों को संविधान की महत्ता और उसकी भूमिका के बारे में जानकारी मिल सके.

झालावाड़ : संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से संविधान निर्माण से जुड़ी यादों और तस्वीरें को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई गई. शहर के राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत झालावाड़ के डीएम अजय सिंह राठौड ने फीता काटकर की.

जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि देश संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस दिन भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था. संविधान को जानने और इसके निर्माण में जिन-जिन महापुरुषों का योगदान है उनको प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है.

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ (वीडियो ईटीवी भारत झालावाड़)

पढ़ें. कांग्रेस सेवादल गांव-ढाणी तक चलाएगा संविधान रक्षक अभियान, 'वो डंडे से तोड़ेंगे, हम झंडे से जोड़ेंगे' पथ संचलन भी निकाला जाएगा

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक अनुप्रिया मीणा ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर राजकीय हैण्डल्स के माध्यम से प्रश्नोत्तरी और आकाशवाणी के माध्यम से स्थानीय एफएम चैनल (रेडियो) पर संविधान से संबंधित कार्यक्रम का प्रसारण भी आज किया जा रहा है. ऐसे में संविधान से जुड़ी हुई जानकारी आम लोगों तक पहुंचेगी.

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण अमेठा, जनसंपर्क अधिकारी अनुप्रिया मीणा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक भी मौजूद रहे. बाद में पुस्तकालय में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने संविधान से जुड़ी हुई यादों और इसमें किए जाने वाले संशोधनों पर प्रकाश डाला. बता दें कि 26 नवंबर, 1949 को दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधान को अपनाया गया था, जो भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है.

संविधान दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी
संविधान दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर में भी लगाई गई प्रदर्शनी : जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पर मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद संविधान के वास्तुकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. संविधान की विशेषताओं पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. संगोष्ठी में संविधान के वास्तुकारों के योगदान, संविधान के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, ताकि सभी नागरिकों को संविधान की महत्ता और उसकी भूमिका के बारे में जानकारी मिल सके.

Last Updated : Nov 26, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.