छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, सीएम आवास घेरने की कोशिश - YOUTH CONGRESS PROTEST

रायपुर में युवा कांग्रेस का विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Youth Congress protest
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 3:56 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज युवा कांग्रेसी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झपटी भी देखने को मिली. हालांकि, पुलिस इन कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री निवास तक जाने से रोकने में कामयाब रही.

कानून व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप : युवा कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री निवास घेराव का ऐलान किया था. जिसके लिए आज सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय के सामने जमा हुए. जहां एक विशाल सभा हुई. इस सभा में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा के बाद सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए कूच किया.

विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat)
जिस तरीके से अपमान अमित शाह ने बाबा साहब का किया है, उनको इस्तीफा देना चाहिए. पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. प्रदेश में भी गुंडागर्दी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, गैंगस्टर बढ़ गए हैं. बीजेपी सरकार उन गुंडो के साथ खुद मिली हुई है : उदय भानु, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा कांग्रेस कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमाझपटी : इन कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेट्स लगाया गया और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. बावजूद इसके कांग्रेसी कार्यकर्ता दो बैरिकेट्स तोड़ने में कामयाब रहे. काली मंदिर के्त पास पुलिस ने काफी ऊंचे ऊंचे तीन के बैरिकेट्स लगाए थे, जिसे तोड़ने की कोशिश कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार कर रहे थे. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झपटी देखने को मिली.

लगातार छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ता जा रहा है. पुलिस भर्ती में गड़बड़ी हो रही है. यहां सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी हो रही है. विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई है. साहू समाज के लोगों गिरफ्तारी हुई है. आदिवासियों और उनके बच्चों को क्रॉस फायरिंग में मारा जा रहा है. कानून व्यवस्था चरमरा गई है. साथ ही संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर को अपमानित किया जा रहा है. इन सारे मुद्दों को लेकर आज घेराव किया गया है : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ता भी हुई शामिल : पुलिस के बार बार रोकने के बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता नहीं रूके तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं में भगदड़ की स्थिति देखने को मिली. हालांकि, कुछ देर बाद फिर कार्यकर्ता बैरिकेड के पास आए और जमीन पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल था. हालांकि, पुलिस बल इन प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने में कामयाब रही. मुख्यमंत्री निवास घेराव में काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी. उन्होंने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला.

छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने उद्योगपतियों को दिया न्यौता
धान खरीदी केंद्र पर मंडराया हाथियों का खतरा, देसी जुगाड़ से धान बचा रहे कर्मचारी
जीपीएम में पहली बार आदतन गांजा तस्कर पर PIT NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
Last Updated : Dec 23, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details