रायपुर :बीजेपी की 1 साल की सरकार में अपराध, नशाखोरी, चाकूबाजी, धान खरीदी में वादा खिलाफी जैसे मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान सिंह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. उनकी मौजूदगी में यह प्रदर्शन होगा. इस प्रदर्शन की शुरुआत गांधी चौक से होगी और वहां से लगभग 10 हजार की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे.
बीजेपी ने एक भी वादा नहीं किया पूरा :युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने घोषणाओं को पूरा करने का वादा करके सत्ता हासिल की. लेकिन युवाओं, किसानों की घोषणाएं अब तक पूरी नहीं हो पाई है. सरकार ने जिस घोषणा पत्र को बनाया है. उस घोषणा पत्र के पहले पन्ने का दर्शन भी नहीं किया है. छत्तीसगढ़ की पहचान एक शांत प्रदेश के रूप में हुआ करती थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ते अपराध नशाबाजी जैसी तमाम चीज इस सरकार में देखने को मिल रही है.
युवा कांग्रेस का सीएम हाउस घेराव का ऐलान, 23 दिसंबर को बड़े प्रदर्शन की तैयारी - YOUTH CONGRESS
रायपुर में युवा कांग्रेस जोर शोर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है.युवा कांग्रेस 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : 16 hours ago
प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की आवश्यकता है. उस प्रदेश के युवाओं को नशा परोसा जा रहा है. खुलेआम इसकी बिक्री भी प्रदेश में हो रही है. शासन और प्रशासन मिलीभगत से यह धंधा चल रहा है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है. इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान सिंह भी शामिल होंगे. इस प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 11 होगी. इस प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करेगी - शेषनारायण ओझा,राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस
मैराथन दौड़ का भी होगा आयोजन : वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री निवास का घेराव 23 दिसंबर को किया जाएगा. प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है, जिसमें चाकूबाजी, नशाबाजी धान खरीदी में किसानों के साथ वादाखिलाफी के साथ ही बढ़ती हुई बिजली के बिल जैसे कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन होगा. प्रदेश युवा कांग्रेस के लगभग 10 हजार कार्यकर्ता 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. 24 तारीख को बिलासपुर में नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही पिछले दो साल में किए गए कार्यों का आकलन बैठक के माध्यम से किया जाएगा.
पुलिस आरक्षक मौत मामले में गर्माई राजनीति,भूपेश बघेल का सरकार पर गंभीर आरोप
कलेक्टर राहुल देव का अनोखा रूप, देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को किया याद, शहीद परिवारों का हुआ सम्मान
आरक्षण ने बदला अंबिकापुर निगम का समीकरण, कई दिग्गज नहीं लड़ पाएंगे चुनाव