महासमुंद: महासमुंद के तुमगांव नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू को शुक्रवार की आधी रात पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस कार्रवाई के दौरान हंगामा हो गया. पुलिस पर आरोप है कि वह बिना वारंट के बलराम कांत साहू को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस पर आरोप लगा है कि घर में सो रहे बलराम कांत साहू को कपड़े तक बदलने का समय नहीं दिया गया. पुलिस पर आरोप है कि वह बलराम को पकड़ कर थाने ले जाने लगी. यह कार्रवाई शुक्रवार रात एक बजे की गई. जिसके बाद बलराम ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद बलराम के परिजन आए और लोग जुट गए. जिस पर पुलिस को उसको छोड़ना पड़ा.
बलराम कांत साहू ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: इस मसले पर बलराम कांत साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महासमुंद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की. उन्हें आधी रात को उठाकर थाने ले जाने की कोशिश की गई. बलराम कांत साहू ने कहा कि जब मैंने पुलिस से पूछा कि आप मुझे क्यों गिरफ्तार कर रहे हैं तो पुलिस ने कहा कि उन्हें ऊपर से आदेस है. इस पर मैं चिल्लाने लगा. आस पास के लोग और परिवार के सदस्य इकट्ठा हुए. जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस में हाथापाई हो गई. लोगों के गुस्से के बाद पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ा.
पुलिस ने मुझे आधीरात घर में घुस कर डराया धमकाया. झूठे केस में फंसा कर जेल में बंद करने की धमकी पुलिस ने दी. मेरा दावा है कि मैं निर्दलीय चुनाव जीत रहा हूं. इसलिए पुलिस सत्ता के दबाव में आकर मतदान के ठीक तीन दिन पहले बिना किसी कारण के गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. इस केस में मैंने आईजी, डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है. मैंने महासमुंद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराई है - बलराम कांत साहू, निर्दलीय प्रत्याशी, तुमगांव नगर पंचायत
बलराम कांत साहू का भाई कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में शराब के साथ आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. बीती रात भी इसी तरह का एक वाहन देखा गया था. इसलिए पुलिस पूछताछ के लिए गई थी. बलराम कांत साहू के खिलाफ थाने में मारपीट बलवा सहित अन्य मामलों के अपराध पहले से दर्ज हैं.किसी मामले फंसाने जैसी कोई बात पुलिस ने नहीं की है. अगर उनके द्वारा ऐसा कहा जा रहा है तो जांच करवाया जाएगा- प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी, महासमुंद
तुमगांव नगर पंचायत में अब तीन दिन से कम का समय रह गया है. पुलिस ने पूरे मसले पर जांच की बात कही है. अब देखना होगा कि इस केस में क्या जांच होती है.