रामगढ़: थाने के हाजत में चोरी मामले में पूछताछ के लिए बंद 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार अनिकेत नाम का युवक को चेंबर भवन में चोरी के आरोप में रामगढ़ पुलिस ने पकड़ा. इसके बाद उसे थाने के हाजत में बंद रखा गया था. कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने देखा कि वह हाजत में बेहोश पड़ा है. आनन फानन में रामगढ़ थाना के पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया गया. यह भी नहीं बताया गया कि वह कहां है. उसके पिता का कहना है कि वह दोनों नंदा बार में काम कर रहे थे, इसी दौरान युवक को पुलिस पूछताछ के लिए उठा कर ले गई और फिर पता चला कि बेटे की मौत हो गई है. इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से किसी भी अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी युवक को थाने लाया गया था. जहां उसने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद उसे हाजत से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कहा कि उसकी मौत हो गई है.
रामगढ़ एसडीपीओ का बयान