उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक के खुदकुशी मामले में प्रेमिका और उसका भाई गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला - Youth commits suicide in Firozabad - YOUTH COMMITS SUICIDE IN FIROZABAD

फिरोजाबाद के एक होटल में 26 मई को युवक की आत्महत्या (Youth Commits Suicide in Firozabad) मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने युवक को खुदकुशी के लिए उकसाने के केस में प्रेमिका और उसके भाई के गिरफ्तार किया है.

युवक के खुदकुशी मामले में प्रेमिका और उसका भाई गिरफ्तार.
युवक के खुदकुशी मामले में प्रेमिका और उसका भाई गिरफ्तार. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 8:28 PM IST

Updated : May 28, 2024, 8:34 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में प्रेमी की मौत की वजह बनी प्रेमिका और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो दिन पहले फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके में एक होटल में युवक का शव मिला था. युवक ने खुदकुशी की थी और एक सुसाइट नोट छोड़ा था. इसमें आत्महत्या की वजह अपनी प्रेमिका को बताया था. युवक होटल में प्रेमिका के बुलावे पर ही आया था. इस दौरान प्रेमिका अपने भाई के साथ आई थी. उसने उसके साथ मारपीट की थी. इसी पिटाई से आहत होकर उसने खुदकुशी की बात सुसाइड नोट में लिखी थी. इस मामले की युवक के भाई ने युवती और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस के मुताबिक 26 मई को टूण्डला के समीप एक होटल में एक युवक का शव मिला था. युवक एक दिन पहले ही यहां किराये पर कमरा लिया था. युवक की शिनाख्त हमीरपुर जनपद के गांव ललपुरा रहने वाले मुकेश के रूप में हुई थी. घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला था. इसमें मुकेश ने अपनी प्रेमिका का जिक्र किया था. सुसाइड नोट में मुकेश ने लड़की से प्यार करने और उससे मिलने की बात लिखी थी. साथ ही लिखा था कि लड़की और उसके घरवालों ने उसके साथ मारपीट की है. इससे आहत होकर वह आत्महत्या कर रहा है.

इस मामले की मुकेश के भाई विपिन थाना दक्षिण क्षेत्र की रहने वाली युवती और उसके भाई सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. थाना प्रभारी टूण्डला अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकेश को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में युवती और उसके भाई सौरभ को टूण्डला बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

यह भी पढ़ें : बेटे की खुदकुशी पर पिता का आरोप, प्रेमिका के भाइयों की पिटाई से आहत होकर दी थी जान

यह भी पढ़ें : Suicide In Firozabad: महिला ने बेटे को किया फोन, कहा-मैं मरने जा रही हूं, जानिए फिर क्या हुआ?

Last Updated : May 28, 2024, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details