बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में युवक ने की आत्महत्या, घर के पास से मिला शव, सुसाइड और हत्या की जांच में जुटी पुलिस - suicide in chapra - SUICIDE IN CHAPRA

Murder In Chapra:छपरा में युवक ने आत्महत्या कर ली है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. घटना गड़खा थाना क्षेत्र की है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में युवक का मिला शव
छपरा में युवक का मिला शव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 8:16 PM IST

सारण (छपरा): बिहार के छपरा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के खोरी पाकर स्थित घर के पास युवक का शव बरामद किया गया है. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गड़खा थाना के थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छपरा में युवक ने की आत्महत्या: मृतक की पहचान अभिषेक राय पिता जितेंद्र राय ग्राम खोरी पाकर के रूप में की गई है. गड़खा थाना क्षेत्र के खोरी पाकर में 22 वर्षीय युवक शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर गांव के लोग सन्न हो गए और इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हो गया. परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. इससे काफी देर तक सड़क जाम रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहनों का काफी लम्बा जाम लग गया.

"एक युवक ने आत्महत्या की है. उसका शव घर के पास मिला है. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या की दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या का".- गड़खा शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी

पुलिस ने जाम हटवाया: घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर कर शव को अपने कब्जे में लेकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. गड़खा थाना के थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कीपुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी की यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का.

ये भी पढ़ें :-

प्रेमी के ब्लैकमेल से तंग आकर प्रेमिका ने की आत्महत्या, परिजनों ने FIR दर्ज कराने से किया इनकार

दादी ने डांटा तो छात्रा ने कर ली आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details