उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थल में युवक ने विस्फोटक से खुद को उड़ाया, घटना के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप - suicide by using explosives - SUICIDE BY USING EXPLOSIVES

suicide by using explosives in thal, explosives on thal थल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने विस्फोटक सामाग्री से खुद को उड़ा दिया. घटना के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

Etv Bharat
थल में युवक ने विस्फोटक से खुद को उड़ाया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 4, 2024, 9:51 PM IST

पिथौरागढ़: थल के पुराना स्टेशन थल निवासी जगदीश राम पुत्र स्व.चंचल राम (32) ने अपने ही कमरे में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने विस्फोटक सामाग्री से खुद को उड़ा दिया. विस्फोटक का धमाका इतना तगड़ा था कि उसमें जगदीश राम का दाहिना हाथ और सिर के चीथड़े उड़कर धड़ से अलग हो गये. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार दोपहर 1 बजे की है, जब वह अपने कमरे में अकेले था. जोर के धमाके की आवाज सुनकर लोग उसके कमरे की ओर दौड़े तो कमरे का मंजर देखकर लोग सहम गए. लोगों ने घटना की जानकारी आनन फानन में थल थाने को दी. मौके पर पहुंचे एसआई राकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र,कांस्टेबल मुकुल जोशी ने शव का पंचनामा भरा. शव का पोस्टमॉर्टम के लिए बेरीनाग में किया जा रहा है.
आखिर विस्फोटक सामाग्री कहां मिली: जगदीश राम मजदूरी का काम करता था. उसने अपनी जीवन लीला को समाप्त करने के लिए इतना खतरनाक तरीका क्यों अपनाया यह लोगों के सोच से परे है. आत्महत्या के लिए वह विस्फोटक कहां से खरीदकर लाया यह भी जांच का विषय है. इस घटना के बाद इलाके के लोग सहमे हुए हैं. साल वर्ष 2014 में रावलखेत में भी एक व्यक्ति ने विस्फोटक सामाग्री के साथ खुद और मकान को उड़ा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details