झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सेल्फी लेने के दौरान मयूराक्षी नदी में डूबे युवक का शव निकाला गया बाहर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - man died while taking selfi dumka

Man drowned in Mayurakshi river while taking selfie. दुमका में सेल्फी लेने के दौरान मयूराक्षी नदी में डूबे युवक का शव बाहर निकाल लिया गया. मछुआरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सरैयाहाट में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई.

Man drowned in Mayurakshi river
Man drowned in Mayurakshi river

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 1:24 PM IST

दुमका :बीती शाम मयूराक्षी नदी में डूबे 21 वर्षीय युवक अरविंद कुमार राय का शव मछुआरों ने 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ लिया है. सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से युवक नदी में डूब गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

आज थी शादी की सालगिरह

दरअसल, दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव निवासी गुलाबी राय के पुत्र अरविंद कुमार राय की दो साल पहले आज ही के दिन शादी हुई थी. आज 6 मार्च को उनकी शादी की सालगिरह थी. इसलिए मंगलवार को वह अपने ससुराल महारो आया था. वहां से वह अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए दुमका शहर आया था. उनके साथ उनकी भाभी भी आई थीं. वह अपनी पत्नी को परीक्षा हॉल में छोड़कर अपनी भाभी के साथ मयूराक्षी नदी के किनारे बासुकीचक पिकनिक स्पॉट पर गया था. बासुकीचक में मयूराक्षी नदी पर इंटेक वेल बना है, जहां से दुमका शहरवासियों को पीने का पानी उपलब्ध होता है.

सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर

अरविंद इंटेकवेल पर चढ़ गया और बैकग्राउंड में बह रही मयूराक्षी नदी के साथ सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे 60 से 70 फीट नीचे मयूराक्षी नदी में चला गया. नदी का प्रवाह तेज था, जिससे वह बहने लगा. उसकी भाभी चिल्लाते हुए दौड़ी और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद अरविंद की तलाश के लिए मछुआरों को तैनात किया गया. काफी मशक्कत के बाद बुधवार को मछुआरों ने शव को बाहर निकाला. शव मिलने के बाद मौके पर मौजूद परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

कार की चपेट में आने से छात्र की मौत

यहां सरैयाहाट प्रखंड के मुख्य बाजार के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने ट्यूशन पढ़कर लौट रहे 12 वर्षीय छात्र सौरभ यादव को टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक मंडलडीह पंचायत के तुलसी गांव का रहने वाला था. इधर कुछ लोगों ने सरैयाहाट-देवघर सड़क को जाम कर दिया, लेकिन पुलिस ने तुरंत जाम समाप्त करा दिया.

यह भी पढ़ें:तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें:प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, माहौल हुआ गमगीन

यह भी पढ़ें:दोस्त को बचाने में डूबा आठवीं का छात्र, कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पोखरिया से निकाला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details