दुमका :बीती शाम मयूराक्षी नदी में डूबे 21 वर्षीय युवक अरविंद कुमार राय का शव मछुआरों ने 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ लिया है. सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से युवक नदी में डूब गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी.
आज थी शादी की सालगिरह
दरअसल, दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव निवासी गुलाबी राय के पुत्र अरविंद कुमार राय की दो साल पहले आज ही के दिन शादी हुई थी. आज 6 मार्च को उनकी शादी की सालगिरह थी. इसलिए मंगलवार को वह अपने ससुराल महारो आया था. वहां से वह अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए दुमका शहर आया था. उनके साथ उनकी भाभी भी आई थीं. वह अपनी पत्नी को परीक्षा हॉल में छोड़कर अपनी भाभी के साथ मयूराक्षी नदी के किनारे बासुकीचक पिकनिक स्पॉट पर गया था. बासुकीचक में मयूराक्षी नदी पर इंटेक वेल बना है, जहां से दुमका शहरवासियों को पीने का पानी उपलब्ध होता है.
सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर
अरविंद इंटेकवेल पर चढ़ गया और बैकग्राउंड में बह रही मयूराक्षी नदी के साथ सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे 60 से 70 फीट नीचे मयूराक्षी नदी में चला गया. नदी का प्रवाह तेज था, जिससे वह बहने लगा. उसकी भाभी चिल्लाते हुए दौड़ी और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद अरविंद की तलाश के लिए मछुआरों को तैनात किया गया. काफी मशक्कत के बाद बुधवार को मछुआरों ने शव को बाहर निकाला. शव मिलने के बाद मौके पर मौजूद परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी?