ETV Bharat / state

धनबाद में बीसीसीएल एरिया 5 में लोग शव के साथ कर रहे हैं प्रदर्शन, मुआवजे की मांग, - BCCL AREA 5 IN DHANBAD

धनबाद में शव के साथ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग आउटसोर्सिंग कंपनी से उचित मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे हैं.

PROTEST OVER DEATH OF BCCL EMPLOYEE
शव के साथ प्रदर्शन करते लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2025, 1:38 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल एरिया 5 में संचालित आउटसोर्सिंग में हुए हादसे में घायल कर्मी मुन्ना चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोग शव को कंपनी परिसर में रखकर प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों के विरोध की वजह से कंपनी में काम पूरी तरह से ठप है.

प्रदर्शन कर रहे लोग 24 घंटे से ज्यादा समय से डटे हैं. ये लोग मृतक के आश्रित को नौकरी और चार बेटियों को 25-25 लाख रुपये देने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल संयुक्त मोर्चा यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि कंपनी द्वारा दबाव बना कर आग रहित स्थान पर ऑपरेटर मुन्ना चौहान को काम के लिए भेजा गया था. ओबी हटाने के दौरान आग रहित ओबी पीसी ऑपरेटर केबिन का शीशा को तोड़ते हुए घुस गया. जिसमें वह झुलस गया. जख्मी हालत में उसे बोकारो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन (Etv Bharat)

कंपनी कर्मियों की मांग है कि कंपनी, आश्रित पत्नी को नौकरी के अतिरिक्त मुआवजा और चार बेटियों के नाम पर 25 -25 लाख रुपयों की राशि दे. इसके साथ ही बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करे. जब तक मांग पूरी नही होती आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने अगर आनाकानी की तो बीसीसीएल एरिया 05 की सभी इकाइयों का चक्का जाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सीएम से की मुलाकात, बीसीसीएल के कुजामा कोल डंप को चालू कराने की रखी मांग

BCCL के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में बवाल, पार्षद के नेतृत्व में काम बंद कराने पहुंचे ग्रामीण, मजदूरों ने किया जमकर विरोध

बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में हादसे से एक व्यक्ति की मौत, परियोजना का कार्य बाधित

धनबाद: बीसीसीएल एरिया 5 में संचालित आउटसोर्सिंग में हुए हादसे में घायल कर्मी मुन्ना चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोग शव को कंपनी परिसर में रखकर प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों के विरोध की वजह से कंपनी में काम पूरी तरह से ठप है.

प्रदर्शन कर रहे लोग 24 घंटे से ज्यादा समय से डटे हैं. ये लोग मृतक के आश्रित को नौकरी और चार बेटियों को 25-25 लाख रुपये देने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल संयुक्त मोर्चा यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि कंपनी द्वारा दबाव बना कर आग रहित स्थान पर ऑपरेटर मुन्ना चौहान को काम के लिए भेजा गया था. ओबी हटाने के दौरान आग रहित ओबी पीसी ऑपरेटर केबिन का शीशा को तोड़ते हुए घुस गया. जिसमें वह झुलस गया. जख्मी हालत में उसे बोकारो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन (Etv Bharat)

कंपनी कर्मियों की मांग है कि कंपनी, आश्रित पत्नी को नौकरी के अतिरिक्त मुआवजा और चार बेटियों के नाम पर 25 -25 लाख रुपयों की राशि दे. इसके साथ ही बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करे. जब तक मांग पूरी नही होती आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने अगर आनाकानी की तो बीसीसीएल एरिया 05 की सभी इकाइयों का चक्का जाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सीएम से की मुलाकात, बीसीसीएल के कुजामा कोल डंप को चालू कराने की रखी मांग

BCCL के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में बवाल, पार्षद के नेतृत्व में काम बंद कराने पहुंचे ग्रामीण, मजदूरों ने किया जमकर विरोध

बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में हादसे से एक व्यक्ति की मौत, परियोजना का कार्य बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.