धनबाद: बीसीसीएल एरिया 5 में संचालित आउटसोर्सिंग में हुए हादसे में घायल कर्मी मुन्ना चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोग शव को कंपनी परिसर में रखकर प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों के विरोध की वजह से कंपनी में काम पूरी तरह से ठप है.
प्रदर्शन कर रहे लोग 24 घंटे से ज्यादा समय से डटे हैं. ये लोग मृतक के आश्रित को नौकरी और चार बेटियों को 25-25 लाख रुपये देने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल संयुक्त मोर्चा यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि कंपनी द्वारा दबाव बना कर आग रहित स्थान पर ऑपरेटर मुन्ना चौहान को काम के लिए भेजा गया था. ओबी हटाने के दौरान आग रहित ओबी पीसी ऑपरेटर केबिन का शीशा को तोड़ते हुए घुस गया. जिसमें वह झुलस गया. जख्मी हालत में उसे बोकारो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
कंपनी कर्मियों की मांग है कि कंपनी, आश्रित पत्नी को नौकरी के अतिरिक्त मुआवजा और चार बेटियों के नाम पर 25 -25 लाख रुपयों की राशि दे. इसके साथ ही बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करे. जब तक मांग पूरी नही होती आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने अगर आनाकानी की तो बीसीसीएल एरिया 05 की सभी इकाइयों का चक्का जाम किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सीएम से की मुलाकात, बीसीसीएल के कुजामा कोल डंप को चालू कराने की रखी मांग
बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में हादसे से एक व्यक्ति की मौत, परियोजना का कार्य बाधित