धनबाद: साइबर थाना पुलिस और निरसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थाना अंतर्गत पीठाकियारी में संयुक्त छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस टीम ने कई अहम कागजात, 10 मोबाइल और 16 सिम कार्ड जब्त किया है. इस कार्रवाई की पुष्टि निरसा के एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने की है.
निरसा के पीठाकियारी में छापेमारी
एसडीपीओ ने बताया कि जिले में साइबर अपराधियों की सक्रियता की सूचना पर धनबाद एसएसपी के निर्देश पर निरसा थाना क्षेत्र के पीठाकियारी तालाब के पीछे छोटकू रविदास के घर में छापेमारी की गई. इस दौरान तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मुकेश रविदास, लक्ष्मण रविदास और सुखदेव रविदास शामिल हैं.तीनों साइबर अपराधी धनबाद जिले के रहने वाले हैं.
साइबर अपराधियों ने स्वीकार किया जुर्म
पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से कई एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, साइबर ठगी में प्रतियुक्त 10 मोबाइल, 16 सिम कार्ड और जरूरी दस्तावेज जब्त किया है. पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
गिरोह बनाकर करते थे ठगी
साथ ही पूछताछ के क्रम में साइबर अपराधियों ने बताया कि उनके अन्य सहयोगियों द्वारा उन्हें मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाता था. जिससे ठगी कर पैसा साथियों के खाते में डलवाते थे. साथियों द्वारा उक्त पैसे को निकाल कर 40 प्रतिशत काट कर शेष बची राशि को इन लोगों को दे दिया जाता था. पुलिस बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
तेलंगाना और तमिलनाडु में भी साइबर ठगी
आरोपियों के पास से प्रतिबिंब में प्लोटेड एक सिम कार्ड भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने तेलंगाना और तमिलनाडु में भी कई साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, साइबर थाना के इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर, साइबर थाना के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार सिंह, निरसा थाना के सुमन कुमार कंठ और निरसा थाना के कई जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
ससुराल का सुख भोग रहा था दामाद, पुलिस की दस्तक से खुली पोल! - CYBER CRIME