मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. उसका शव जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के उद्दीनपुर से बरामद हुआ. उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों को घर से बुलाकर ले जाया गया था. बताया जाता है कि पैसे के लेन देन में घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना पर गायघाट व बोचहां थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले को लेकर दो पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है.
क्या है मामलाः मृतक की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर के कल्याण गांव निवासी रामरेखा साहनी के 35 वर्षीय पुत्र शंभु सहनी के रूप में हुई है. हत्या की जानकारी मिलने पर मृतक शंभु सहनी के गांव के लोगों ने राकेश राय नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके घर को घेर कर हंगामा किया. मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि राकेश राय ने शंभु व चंदन को फोन कर गांव के पास बुलाया था.
गाड़ी में बैठा कर ले गयेः लोगों का कहना था कि दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद उसे लेकर गायघाट थाना क्षेत्र के गौसद्दीनपुर गांव की ओर निकल गये. गाड़ी में दोनों के साथ आठ-दस लोगों ने मारपीट की. चंदन के पिता रास्ते में ही मछली मार रहे थे. उन्होंने अपने बेटे के साथ आरोपित और उसके साथियों को मारपीट करते देख लिया. बीच बचाव करने पर आरोपियों ने चंदन के पिता इंदल सहनी को भी चाकू मार दिया. इसके बाद सभी शंभु को लेकर भाग गये.