राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारपीट कर युवक का किया अपहरण, गंभीर हालत में सड़क पर छोड़कर हुए फरार, मौत - YOUTH DIES AFTER BEATEN BRUTALLY

सिरोही में युवक के साथ मारपीट कर अपहरण कर ले गए बदमाशों ने बीच सड़क पर घायल अवस्था में छोड़ दिया.

Youth Dies after Beaten Brutally
युवक के साथ मारपीट (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 6:54 AM IST

सिरोही : शिवगंज शहर में आपसी रंजिश के चलते एक युवक के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान शेखर के रूप में हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मृतक की मां की रिपोर्ट पर भावेश सहित पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या और अनुसूचित जाति जन जाति कष्ट निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार से मिल संवेदना व्यक्त की. लोढ़ा ने पुलिस से मामले को लेकर अब तक की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली है.

मारपीट कर अपहरण कर ले गए :थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि शहर के खाड़िया वास निवासी शेखर पुत्र देवाराम कलावंत उम्र 19 वर्ष की भावेश पुत्र जोगाराम प्रजापत निवासी खाड़िया वास की किसी बात को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी. रविवार की देर शाम शेखर कलावंत अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था. इसी दौरान अंबिका चौक में भावेश व उसके चार अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक उसके साथ लाठी सरियों से मारपीट की. जब वह लहूलुहान हो गया तो वे उसका अपहरण कर ले गए. रास्ते में उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर आरोपियों ने उसे देवली मार्ग पर सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए.

संयम लोढ़ा (वीडियो ईटीवी भारत सिरोही)

इसे भी पढ़ें.राजगढ़ में पुजारी का मंदिर से अपहरण कर लाठी डंडों से हमला, मृत समझ फेंका

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मय जाप्ता आरोपियों की तलाश के लिए निकल गई. इसी दौरान आपातकालीन एम्बुलेंस 108 को देवली मार्ग पर सड़क पर किसी युवक के घायल पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भावेश प्रजापत को सांडेराव के समीप दबोच लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details