दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव में निर्माणाधीन पावर ग्रिड में तांबा का तार चोरी करते एक अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जबकि मौके से कई अपराधी फरार हो गए. वहीं, अपराधियों के पास से पांच बाइक भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक ये सभी अपराधी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रहने वाले हैं. पावर ग्रिड झारखंड-पश्चिम बंगाल के सीमा पर बन रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शिकारीपाड़ा पुलिस को यह सूचना मिली कि पावर ग्रिड में चोरी करने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. पुलिस द्वारा टीम गठित कर सूचना स्थल पर दबिश दी गई. जहां कुछ अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. जबकि गुलाम शेख नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया. मौके से पांच बाइक, जिस पर तांबा के तार का बंडल लोड था, उसे जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार गुलाम शेख बीरभूम जिला के लोकपुर थाना क्षेत्र के नवपाडा गांव का रहने वाला है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी