पलामू: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने गरीब रथ एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. 30 दिसंबर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने रेल मंत्री को यह पत्र लिखा है और पलामू के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है.
दरअसल, कुछ दिन पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने पलामू में विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया था. इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री ने मोहम्मदगंज में रेलवे की तीसरी लाइन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. तीन दिवसीय पलामू दौरे से लौटने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने रेल मंत्री को यह पत्र लिखा है.
इस पत्र के माध्यम से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने रेल मंत्री को बताया है कि पलामू के निरीक्षण के दौरान सांसद विधायक के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है. मोहम्मदगंज ऐतिहासिक है जहां भीम सुरंग और भीम चूल्हा मौजूद है. दोनों को हेरिटेज के रूप में भी जाना जाता है.
मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव से पलामू गढ़वा के उंटारी रोड, हैदरनगर, मझिआंव, कांडी, भवनाथपुर जैसे प्रखंडों को लाभ मिलेगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने मोहम्मदगंज में दो जगहों पर अंडरपास बनाने का भी अनुरोध किया है. मोहम्मदगंज के बेगमपुर में फूड ओवरब्रिज बनाने की भी मांग की गई है. नीति आयोग के प्रेरणादायी जिलों में पलामू शामिल है.
यह भी पढ़ें:
Palamu News: पलामू में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, आधे घंटे तक रुकी रही गरीब रथ एक्सप्रेस
गरीब रथ एक्सप्रेस में पैसेंजर से पैसा लेते वार्ड अटेंडेंट गिरफ्तार, बेच रहा था बर्थ