रायबरेली: जिले के सरेनी इलाके में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई. करीब दो हफ्ते पहले दबंगों ने युवक की पिटाई की थी. उसका इलाज रायबरेली एम्स में चल रहा था. 1 जनवरी को इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. इधर, इस घटना के बाद आरोपी फरार हैं.
मामला थाना सरेनी के गांव नवल का पुरवा का है. 14 दिसम्बर की रात विनय यादव पुत्र नन्हू यादव ( 28 ) अपने घर जा रहा था. रास्ते में कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में विनय घर आया और बेहोश हो गया. उपचार के लिये परिजन उसे लेकर नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचे. जहां उसे पहले रायबरेली और बाद में एम्स रेफर कर दिया गया, जहां पर लगभग 2 हफ्ते से भर्ती विनय की एक जनवरी को मौत हो गई.
इस मामले में मृतक के पिता नन्हू यादव ने बताया कि उनके बेटे को बाजार से लौटते समय लाठी-डंडों से पीटा गया. घायल बेटा घर आकर बेहोश हो गया. उसके बाद वह उसे उपचार के लिए लालगंज ले गए. वहां से उसे रायबरेली रेफर किया गया. आरोप लगाया कि रायबरेली जिला अस्पताल में बेटे को उपचार नहीं मिला तो उसे एम्स ले गए. कहा है कि आशु बबलू व फुत्तर ने मिलकर उनके बेटे को मारा है. शिकायत लेकर चौकी गए थे. हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इस मामले में थाना सरेनी के थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. फिलहाल आरोपी फरार हैं.
यह भी पढ़ें : कानपुर के कल्याणपुर थाने में दर्ज 11 मुकदमों की केस डायरी गायब, 7 दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों पर केस - KANPUR NEWS