उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में एक बोरी गेंहू के लिए कर दी बड़े भाई की हत्या - Elder brother murdered - ELDER BROTHER MURDERED

हाथरस में छोटे भाई ने एक बोरी गेहूं के लिए हुए विवाद में बड़े भाई की हत्या कर दी और फरार हो गया. इस मामले में अब तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. लेकिन, पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 1:44 PM IST


हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ में एक भाई ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. छोटा भाई बड़े भाई के यहां से गेहूं लेकर जा रहा था,जिसका विरोध करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी अभी फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को अभी इस मामले में तहरीर मिलने का इंतजार है.

सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव मऊ का 45 वर्षीय गजेंद्र पुत्र मलखान सिंह और रिंकल सगे भाई हैं. रिंकल की पत्नी काफी समय पहले उसकी शराब पीने की लत और अन्य गलत आदतों के चलते उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी. रिंकल गांव में अकेला ही अपने भाई के साथ रहता था. शराब के नशे में अधिकांश रहने के कारण रिंकल अक्सर घर का कुछ ना कुछ सामान बेच देता था. शनिवार को भी रिंकल ने गजेंद्र की गेहूं की बोरी ले जाने की कोशिश की, जिसे लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद हुआ. इसी बात को लेकर शनिवार की रात उसने अपने बड़े भाई गजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. गजेंद्र की हत्या की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज. इधर मृतक के ससुरालीजन भी गांव पहुंचे. छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार है.

इसे भी पढ़े-बरेली में ग्राहक को लेकर भिड़े दुकानदार, घर में घुसकर बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, दो घायल - Fight Between Shopkeeper


सीओ आनंद कुमार ने बताया, कि गांव मऊ में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया है. इन दोनों के बीच विवाद चल रहा था. शनिवार को भी छोटा भाई रिंकल बड़े भाई गजेंद्र की गेहूं से भरी बोरियां ले जाने की कोशिश कर रहा था. जिसका विरोध करने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्यारे भाई की खोज भी की जा रही है. अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह कोई पहला मामला नहीं जब रिश्तों का कत्ल हुआ हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आत चुके है.

यह भी पढ़े-भाई ने बहन की हत्या कर घर में ही दफनाया, आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा - CRIME NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details