फतेहपुर: जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव में भैंस बेचने की रुपये बांटने के विवाद के कारण छोटे भाई बड़े भाई व भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दी. इसमें दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव में गुरुवार को भैंस बेचने की रुपये बांटने को लेकर छोटे भाई का बड़े भाई और भाभी से विवाद हो गया. छोटे भाई बूंदी लाल तिवारी पुत्र प्रेम नारायण तिवारी ने बड़े भाई धर्मेंद्र तिवारी और भाभी रोली तिवारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसमें 35 वर्षीय भाई धर्मेंद्र उर्फ धन्नू तिवारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घायल पत्नी 32 वर्षीय रोली तिवारी की खागा सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई.