झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के पहले चरण के रण में युवा वोटर निभाएंगे निर्णायक भूमिका, जानिए कहां कितने युवा पहली वार डालेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Young Voter in Jharkhand. 13 मई को झारखंड में पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर मतदान होने वाला है. इन सीटों पर युवा वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. चुनाव आयोग भी उनपर ज्यादा फोकस कर रहा है. जानिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार क्या कहते हैं युवा वोटरों के लिए.

Young Voter in Jharkhand
Young Voter in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 5:41 PM IST

रांची: चुनावी रण में युवा वोटर निर्णायक भूमिका निभाते दिखेंगे. झारखंड के पहले चरण में होने वाले चार सीटों पर मतदान में पहली बार 18 से 19 उम्र के 2,46,159 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दिखेंगे. खास बात यह है कि इन चारों सीटों पर पहली बार मतदान करने वालों में महिला मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक होगी.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में 13 मई को होने वाले मतदान के दौरान 18 से 19 उम्र के वैसे मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उनमें 1,08,648 पुरुष एवं 1,37,507 महिला मतदाता हैं, जबकि चार ट्रांसजेंडर मतदाता इस चुनाव में भागीदारी निभाएंगे.

ETV BHARAT GFX
निर्णायक की भूमिका में होंगे युवा मतदाता

चुनाव आयोग 18 से 29 वर्ष के मतदाताओं को युवा मतदाता मानती है इसके तहत यदि आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो इन चार संसदीय क्षेत्र में इस उम्र आयु वर्ग में 19 लाख और 38 हजार 241 मतदाता हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार प्रत्येक मतदाता का वोट एक समान है मगर चुनाव के दरमियान यह देखा जाता है कि युवा वोटिंग के प्रति काफी उत्सुक रहते हैं वह न केवल खुद बल्कि परिवार के बुजुर्ग मतदाता को भी मतदान केंद्र पर लाने में सहायक होते हैं. ऐसे में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इन चारों संसदीय क्षेत्र में 18 से 29 आयु वर्ग में सबसे अधिक 7 लाख 11 हजार 270 मतदाता पलामू क्षेत्र में हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सिंहभूम संसदीय क्षेत्र है जहां 4 लाख 30 हजार 823 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नजर आएंगे. गौरतलब है कि इन चारों संसदीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरने के बाद स्क्रूटनी एवं नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 मई को इन चारों संसदीय क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details